सरस्वती विद्या मंदिर रजौली में प्रधानाचार्य के रूप में हुआ है तबादला प्रतिनिधि, तिलौथू सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक आवासीय विद्यालय में मंगलवार को प्रधानाचार्य धनंजय शर्मा के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. उनका स्थानांतरण सरस्वती विद्या मंदिर रजौली (नवादा) में प्रधानाचार्य के रूप में हुआ है. कार्यक्रम में तिलौथू हाउस परिवार के प्रमुख यशवीर सिन्हा एवं मोहित सिन्हा, विद्यालय के सचिव लाल बिहारी, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, विद्यालय समिति के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता तथा विद्यालय के समस्त आचार्य-आचार्या उपस्थित रहे. विद्यालय के वर्तमान प्रधानाचार्य सर्वेश चंद्र मिश्र ने धनंजय शर्मा के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि आप जैसे विद्वान, ओजस्वी वक्ता एवं आत्मीय व्यवहार वाले व्यक्तित्व से कार्यकर्ताओं को सदैव मार्गदर्शन मिलता रहा. आपकी उपस्थिति की कमी अवश्य खलेगी, किंतु आपका आशीर्वाद सदैव बना रहेगा. यशवीर सिन्हा ने कहा कि अल्प समय में आपने विद्यालय को नयी पहचान दी, उसके लिए हम सभी आपके आभारी हैं. हमें उम्मीद है कि आप आगे भी हमारे मार्गदर्शक बने रहेंगे. वहीं मोहित सिन्हा ने कहा कि विद्यालय का जो स्वरूप दिखाई दे रहा है, वह आपकी कार्यशैली और नेतृत्व क्षमता का प्रत्यक्ष प्रमाण है. इस अवसर पर विद्यालय की ओर से शर्मा जी को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्य प्रेमचंद ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उपप्रधानाचार्य द्वारा प्रस्तुत किया गया. शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम में सभी ने श्री शर्मा जी के दीर्घायु, स्वस्थ और सफल भविष्य की मंगलकामनाएं कीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है