30 सितंबर तक चलेगा पौधारोपण अभियान, शिक्षकों को भी दी जिम्मेदारी
प्रतिनिधि, सासाराम
ऑफिस.
विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर केंद्र सरकार की ओर से शुरू किये गये ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के तहत जिले के सभी स्कूलों में पौधारोपण को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. इस अभियान में स्कूलों के छात्र-छात्राएं पौधे लगायेंगे और उनकी नियमित देखभाल की जिम्मेदारी भी निभायेंगे. यह अभियान 30 सितंबर 2025 तक चलेगा. इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना एवं भारत सरकार के निर्देश के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं. जारी पत्र के अनुसार, सभी स्कूलों में पौधारोपण अनिवार्य होगा और इसके लिए स्कूल परिसर या उसके निकटवर्ती चिन्हित स्थलों का उपयोग किया जायेगा. पौधे केवल लगाने तक ही सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को दी गयी है. साथ ही पूर्व में लगाये गये पौधों की भी निगरानी और संरक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं.प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाएं. हर स्कूल में इस अभियान की प्रगति पर नजर रखी जायेगी और सभी आंकड़े दो पोर्टल स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का मिशन लाइफ पोर्टल (https://ecoclubs.education.gov.in) और पर्यावरण मंत्रालय का मेरी लाइफ पोर्टल (https://merilife.nic.in) पर अपलोड करना अनिवार्य किया गया है. इसके अतिरिक्त प्रखंड स्तर पर पौधारोपण से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर जिला कार्यालय को समर्पित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है