20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

24 घंटे बाद भी चोरी की घटना में पुलिस को नहीं मिली कामयाबी

नगर पंचायत के महात्मा गांधी चौक के समीप एक सोना-चांदी की दुकान में भीषण चोरी होने की सूचना के बाद सोमवार की देर रात कोचस थाना पहुंचे एसपी रौशन कुमार ने घटना की पूरी जानकारी ली.

कोचस. नगर पंचायत के महात्मा गांधी चौक के समीप एक सोना-चांदी की दुकान में भीषण चोरी होने की सूचना के बाद सोमवार की देर रात कोचस थाना पहुंचे एसपी रौशन कुमार ने घटना की पूरी जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच दुकान के बाहर व भीतर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला. इस दौरान एसपी ने कांड के सफल उद्भेदन के लिए अपने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एसपी से मिले दिशा-निर्देश पर एसडीपीओ टू कुमार वैभव के नेतृत्व में पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गयी है. मंगलवार को जिला आसूचना इकाई और टेक्निकल टीम के सहयोग से पुलिस ने स्टेट हाइवे 17 पर निर्मित ऊपरी पुल के दोनों सर्विस लेन में लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरे की जांच की. हालांकि, घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस को कोई कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है. इस घटना में संलिप्त अपराधी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. इससे शहर के व्यवसायियों में पुलिसिया कार्रवाई के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है. एसडीपीओ टू कुमार वैभव ने बताया कि पीड़ित दुकानदार सूरज कुमार वर्मा के बयान पर पुलिस अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. जांच के दौरान दुकान के सीसीटीवी फुटेज में चार नकाबपोश अपराधियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गयी है. नकाबपोश अपराधियों के पहचान के लिए आसपास के थाने को भेजा गया है. उन्होंने बताया कि घटना स्थल से एसएफएल की टीम ने फिंगर प्रिंट लिया है. उद्भेदन के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें हर बिंदुओं पर सघन जांच कर रही है. गौरतलब है कि रविवार की देर रात महात्मा गांधी चौक के समीप स्थित कंचन ज्वेलर्स में अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने चोरी की भीषण घटना का अंजाम दिया था. इस दौरान अपराधियों ने करीब 7 करोड़ रुपये के आभूषण की चोरी कर बड़े आराम से फरार हो गये थे. इस घटना से आक्रोशित सैकड़ों स्वर्ण व्यवसायियों ने सोमवार को महात्मा गांधी चौक के समीप करीब छह घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग 319 को जाम कर पुलिस विरोधी नारे लगाये थे. .भीषण चोरी होने पर एसपी पहुंचे घटनास्थल, सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel