डेहरी नगर. शहर के न्यू डिलियां स्थित गणपति पूजा को लेकर न्यू नव युवा कमेटी के लोग पूजा की तैयारी में जुट गये हैं. पूजा को लेकर कमेटी की ओर से स्थानीय कारीगरों द्वारा लगभग एक लाख रुपये की लागत से पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. गणपति पूजा को लेकर कमेटी के सदस्यों द्वारा 27 अगस्त की सुबह जलभारी व शाम को पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया जायेगा. एक सितंबर को भव्य भंडारा का आयोजन जायेगा. कमेटी के अध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि लगभग पांच साल से कमेटी के तत्वावधान में धूमधाम से गणपति पूजा की जाती है. इस कमेटी में अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष राहुल कुमार, सदस्य अमित, कुंदन, गोल्डन, रोशन, सनी, आदित्य, मनीष, राकेश, रवि, आकाश, सुमित, अमित, अंग्रेज आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

