10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : पितरों को जल देने गये बुजुर्ग सोन नदी में डूबे, तलाश जारी

थाना क्षेत्र के सोन नदी बड़ीहां में सोमवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे एक बुजुर्ग व्यक्ति डूब गये. गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम के माध्यम से खोजबीन की जा रही है.

इंद्रपुरी. थाना क्षेत्र के सोन नदी बड़ीहां में सोमवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे एक बुजुर्ग व्यक्ति डूब गये. गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम के माध्यम से खोजबीन की जा रही है. बुजुर्ग व्यक्ति इंद्रपुरी थाने के बडीहां निवासी स्व रामदेव पांडेय के करीब 68 वर्षीय पुत्र नंद कुमार पांडेय है. वह सोमवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे पितृपक्ष को लेकर पितरों को जल देने के लिए सोन नदी बड़ीहां घाट गये थे. 10-15 और लोग साथ में थे. इसमें नंद कुमार सोन तट पर अपना गमछा रखकर सोन नदी में स्नान के लिए उतरे कि पत्थर के बोल्डर पर पैर रखते ही फिसल गये. पानी की धार तेज होने से संभल नहीं पाये. मुख्य धारा में चले गये. डूबने के दौरान आवाज देते रहे. कोई बचाने वाला नहीं मिला. जो साथ में थे, वे सभी बुजुर्ग थे. तैराकी नहीं जानते थे. इसकी वजह से बचा नहीं सके. तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही इंद्रपुरी थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी अपने दलबल में एसआइ प्रदीप कुमार, एएसआइ भोला प्रसाद यादव के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे. इसके बाद डेहरी सीओ, आरओ उक्त स्थल पर पहुंचे. लोकल गोताखोर बुलाकर स्थानीय लोगों के साथ काफी खोजबीन करायी. बडीहां सोन नदी तट से सुधा फैक्ट्री डेहरी तक खोजबीन करायी. कहीं कोई सुराग नहीं मिला, तो आपदा विभाग से एसडीआरएफ की टीम आरा से चलकर स्थल पर पहुंची. काफी खोजबीन की. शाम साढ़े चार बजे तक कहीं कोई पता नहीं चला है. खोजबीन जारी है. इस संबंध में इंद्रपुरी थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया कि एसडीआरएफ व लोकल गोताखोर की टीम द्वारा खोजबीन की जा रहा है. अब तक पता नहीं चला है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन सोन नदी तट पर बुजुर्ग का इंतजार कर रहे हैं. नदी में डूबे बुजुर्ग का दो बेटा व दो बेटी है. इसमें बड़ा बेटा की करीब 10 साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गयी है. छोटा बेटा अभिषेक घर परिवार संभाला है. इस घटना को लेकर अभिषेक का रो रोकर बुरा हाल है. उसके रोने चिल्लाने से तट पर माहौल गमगीन बना है. अभिषेक बार-बार एक ही बात कह रहा है कि अब कितना दुख सहि ये माई, परिवार काफी दुख में है मां, बाप और भाई सब छोड़कर चले गये. दो भाई में बड़ा भाई सड़क हादसे में चले गये. पांच साल पहले मां चली गयी. पिता थे, वह भी आज चले गये. इधर, सोननदी तट पर मौजूद ग्रामीणों ने अभिषेक को ढाढ़स बढ़ाने में लगे रहे. ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में बार बार ऐसा हादसा हो रहा है. इस पर किसी की पहल नहीं है. स्थानीय प्रशासन को हर प्रखंड में एक एसडीआरएफ की टीम प्रतिनियुक्त करानी चाहिए. ताकि घटना होने के तुरंत बाद कार्रवाई हो सके. बाहर से एसडीआरएफ की टीम बुलाने में काफी देर हो जा रही है. बड़ीहां नदी घाट पर पहले भी हुई घटना गौरतलब है उक्त जगह पर पिछले साल 15 सितंबर को सोन नदी बड़ीहां में शाम छह बजे दो किशोर सोन नदी में डूब गये थे. दोनों किशोर आपस में चचेरा भाई थे. साइकिल धोने के लिए बडीहां बालू घाट के रास्ते होते हुए सोन नदी में पहुंचकर अपना साइकिल धोने के क्रम चप्पल पानी में बहने लगी. चप्पल बचाने के क्रम में दोनों भाई नदी में डूब गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel