अप्रैल का 15 दिन सरकारी स्कूलों में नामांकन के लिए किया गया तयअप्रैल के अंत में परीक्षा ले छात्रों की प्रगति का आकलन करेगा शिक्षा विभागफोटो-10- जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय. प्रतिनिधि, सासाराम सदरप्राथमिक शिक्षा के निदेशक द्वारा जारी पत्र के आलोक में अकादमिक सत्र 2025-26 के लिए जिले के 2185 स्कूलों में नामांकित करीब साढ़े चार लाख बच्चों के लिए एक अप्रैल से वर्ग 1 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया गया है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार, सभी स्कूलों में शिक्षा शास्त्रीय चुनौतियों के बेहतर प्रबंधन के लिए अकादमिक सत्र के दौरान पहले 15 दिन तक स्कूल में नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. इसके साथ अप्रैल माह में शिक्षक सभी कक्षाओं के बच्चों को नये सिलेबस की पढ़ाई नही कराकर पुराने कोर्स का रिवीजन करायेंगे. इस दौरान स्कूलों में रिवीजन के लिए गणित विषय को प्राथमिकता दी जायेगी. इसके अलावा विज्ञान एवं भाषा को भी रिवीजन में शामिल किया गया है. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूलों में नामांकन एवं रिवीजन क्लास के लिए जिला के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व स्कूल के हेडमास्टरों को पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है.
अप्रैल के अंत में छात्रों की ली जायेगी परीक्षा
एक माह तक बच्चों को पूराने कोर्स का स्कूल में रिवीजन के बाद अप्रैल के अंत में परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके माध्यम से परीक्षा के बाद छात्रों के शैक्षणिक स्थिति का आकलन कर उसकी प्रगति रिपोर्ट तैयार की जायेगी. हालांकि, इ-शिक्षा कोष में दर्ज छात्रों को अगले कक्षा के लिए अपडेट करते हुए स्कूल में नामांकित छात्रों का अगले कक्षा में स्वत: प्रमोशन किया जायेगा. अगर किसी छात्र को पुराने कक्षा में ही खुद को रिपीट करना है, तो इस स्थिति में अभिभावकों की भी सहमति की आवश्यकता होगी. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि सभी कार्यों के अनुपालन के लिए पत्र जारी कर जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों व हेडमास्टरों को निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

