कोचस.
थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने 304 लोगों के विरुद्ध धारा 126 के तहत कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि दशहरा, दीपावली और विधानसभा चुनाव के दृष्टि से यह कार्रवाई की गयी है. किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए पुलिस-प्रशासन चौकस है. वाले मेले व पूजा पंडालों के पास पुलिस बल भ्रमणशील रहेंगे. आमलोगों से भी अपील है कि दशहरा पर्व उत्साह और उमंग के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनायें. इस दौरान किसी भी गांव में अगर कोई व्यक्ति उपद्रव फैलाने की कोशिश करें, तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

