कोचस. बाढ़ में डूबे दो स्कूलों को अलग-अलग जगहों पर शिफ्ट किया गया है, जहां अस्थायी तौर पर पठन-पाठन का कार्य शुरू किया जायेगा. इसकी जानकारी प्रभारी बीइओ अरविंद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हुई तेज बारिश से धर्मावती नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर बढ़ने से प्राथमिक विद्यालय लकड़ी और नगर पंचायत के वार्ड 16 स्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय के चारों तरफ पानी भर गया है. इसके कारण फिलहाल दोनों स्कूलों में पठन-पाठन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों से मिले मार्गदर्शन के आधार पर प्राथमिक विद्यालय लकड़ी को सामुदायिक भवन पकड़ी और उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय को कोचस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिफ्ट किया गया है, जहां पठन-पाठन का कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा. बीइओ ने बताया कि इसकी सूचना दोनों स्कूलों के प्रधानाध्यापक को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है