सासाराम सदर. जिले के नासरीगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नासरीगंज का सिविल सर्जन डॉ मणिराज रंजन ने बुधवार को निरीक्षण किया. जहां देर से अस्पताल पहुंचने वाली एक महिला चिकित्सक समेत दो पारामेडिकल कर्मी को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा. सीएस ने अस्पताल में उपस्थिति पंजी, साफ-सफाई, स्वास्थ्य व्यवस्था, प्रसव की संख्या आदि की जांच की. इस दौरान अस्पताल में प्रसव की संख्या कम देख भी उन्होंने चिकित्सकों को फटकार लगायी और प्रसव की संख्या में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया. सीएस ने कहा कि तीनों चिकित्सक व कर्मियों से दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है. अगर समय से और संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

