23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ घाट पर उमड़ा श्रद्धा का सागर, शतचंडी घाट पर गूंजे भक्तिगीत

Sasaram news. आस्था के महापर्व चैती छठ व्रत शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया. इसके पूर्व गुरुवार की शाम व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ अर्पित किया.

छठ पर सजावट और बुनियादी सुविधाओं की थी मुकम्मल व्यवस्था

फोटो-12- घाट पर मौजूद व्रती और उदयीमान सूर्य को अर्घ देते व्रति

प्रतिनिधि, करगहर

आस्था के महापर्व चैती छठ व्रत शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया. इसके पूर्व गुरुवार की शाम व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ अर्पित किया. शतचंडी घाट पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. छठ व्रतियों ने छठ के पारंपरिक गीतों की प्रस्तुतित कर घाट पर भक्तिमय माहौल कायम कर दिया. गुरुवार की शाम करीब चार बजे से ही श्रद्धालु घाट पर जुटने लगे थे. निर्धारित समय पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया गया. हालांकि, चैती छठ में व्रतियों की संख्या थोड़ी कम होती है. लेकिन, इस बार प्रत्येक वर्ष की अपेक्षा व्रतियों की संख्या काफी दिखाई पड़ी. गुरुवार की देर शाम शतचंडी कमेटी द्वारा व्रतियों और श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए जागरण का आयोजन किया गया था. जागरण में लोकगीत कलाकार प्रीति तराना और उनके साथियों ने एक से बढ़कर एक भक्तिगीत गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं, शतचंडी कमेटी द्वारा घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया था. घाट पर व्रतियों के लिए दूध, दातुन, घी और कपड़े बदलने की समुचित व्यवस्था की गयी थी. घाट पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासनिक और पुलिस बल की तैनाती देखी गयी.

घाट पर प्रशासनिक और सामाजिक भागीदारी भी दिखी

चैती छठ महापर्व के आयोजन पर बीडीओ अजित कुमार, सीओ अजित कुमार, थानाध्यक्ष विजय कुमार, शतचंडी कमेटी के अध्यक्ष सुभाष सिंह, कमेटी के व्यवस्थापक सत्येंद्र नरायण, मुखिया प्रतिनिधि लालबाबू कुमार, बीडीसी प्रतिनिधि रवि कुशवाहा, भाकपा नेता महेंद्र प्रसाद गुप्ता, रामबाबू केशरी, मोहन पहलवान, टप्पू यादव, सुनील यादव, अजित कुमार, अजय यादव, नीरज कुमार, ज्योति कुशवाहा सहित कई लोग मौजूद रहे. शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ चैती छठ का महानुष्ठान संपन्न हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel