सासाराम ग्रामीण.
छठ महापर्व में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा व स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किया है. जिला प्रशासन ने अपनी जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अर्घ या स्नान के दौरान किसी भी स्थिति में गहरे पानी में न जाएं और नदियों व तालाबों में की गयी बैरिकेडिंग के बाहर न जाएं. सुरक्षा व्यवस्था श्रद्धालुओं की रक्षा के लिए की गयी है, इसलिए इसका पालन करना सभी की जिम्मेदारी है. जिला प्रशासन ने घाटों पर मेडिकल कैंप, दवा वितरण केंद्र और डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती का भी निर्देश जारी किया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत उपचार उपलब्ध कराया जा सके. रोहतास जिले में कुल घाटों की संख्या 618 है. इसमें 51 घाट खतरनाक, 130 अति संवेदनशील घाट, 284 संवेदनशील घाट हैं. सासाराम के दो घाट एवं डेहरी के 12 घाट पर एसडीआरएफ की प्रतिनियुक्त की जा रही है. 203 घाटों की पर स्थानीय गोताखोर की प्रतिनियुक्ति की गई है. किसी भी आपात सूचना के लिए जिला आपातकालीन, रोहतास के दूरभाष संख्या -06184226093/ 06184226072 पर संपर्क करें. डीएम उदिता सिंह ने अपील करते हुए कहा कि अर्घ के समय प्रशासन द्वारा लगाये गये बैरिकेडिंग के भीतर ही रहे. छोटे बच्चों व बुजुर्गों को घाट पर लाते समय विशेष सावधानी रखें. जिला प्रशासन व पुलिस के निर्देशों का पालन करें. घाटों पर स्वच्छता बनाये रखें और पूजा सामग्री को निर्धारित स्थान पर ही विसर्जित करें. जरूरत पड़ने पर नजदीकी आपदा मित्र या प्रशासनिक अधिकारी से संपर्क करें. संपूर्ण व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें. गहरे पानी में स्नान या अर्घ देने के लिए न उतरे. यातायात नियमों का उल्लंघन या अवैध पार्किंग न करें.आपात स्थिति में इन नंबरों पर करें फोनडीएम – 9473191221एसपी- 9031826488सीएस -9470003640सासाराम एसडीएम- 9473191223डेहरी एसडीएम-9473191225बिक्रमगंज एसडीएम- 9473191224डीएसपी यातायात -9031826529एसडीपीओ-1,सासाराम-9031826525एसडीपीओ-2,सासाराम- 9031826535एसडीपीओ-1 डिहरी- 9031826489एसडीपीओ-2 डिहरी- 9031826500एसडीपीओ- बिक्रमगंज- 9031826509अग्निशमन सासाराम- -7485805924, 7485805925अग्निशमन डिहरी -7485805928, 7485805929अग्निशमन बिक्रमगंज- – 7485805926, 7485805927
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

