डालमियानगर तरफ टिकट काउंटर और प्रतीक्षालय निर्माण की मांग, रेल प्रशासन पर नाराजगी प्रतिनिधि, डालमियानगर डालमियानगर में रेल सुविधाओं के विकास की मांग स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने रेल प्रशासन से की है. उनका कहना है कि प्रतिदिन हजारों लोग डालमियानगर की ओर से डेहरी स्टेशन जाकर आरक्षित और अनारक्षित टिकट लेते हैं, जिससे उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ती है. स्थानीय लोगों की मांग पर विभाग ने काफी पहले डालमियानगर तरफ टिकट काउंटर और प्रतीक्षालय निर्माण के लिए सर्वे कराया था, लेकिन अब तक उस योजना पर कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है. इससे क्षेत्रवासियों में रेल प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ गयी है. स्थानीय निवासी सुनील सिंह, चंद्रमा तिवारी, सोनू गुप्ता, प्रताप कुमार, विवेक कुमार और अशोक मिश्रा ने बताया कि डालमियानगर तरफ टिकट काउंटर और प्रतीक्षालय बन जाने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी. इसके साथ ही आसपास के इलाके का भी विकास होगा. यात्रियों के ठहराव से क्षेत्र में छोटे-बड़े दुकानों की संख्या बढ़ेगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. लोगों ने रेल प्रशासन से मांग की है कि लंबित योजना को शीघ्र लागू कर डालमियानगर क्षेत्र में टिकट काउंटर और प्रतीक्षालय निर्माण का कार्य शुरू कराया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

