समन्वय स्थापित कर प्रसव की संख्या बढ़ाने पर दिया गया जोर फोटो-5- समीक्षा बैठक करते सिविल सर्जन. प्रतिनिधि, डेहरी नगर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ मणिराज रंजन ने पीएचसी के प्रभारी, अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी, कर्मियों व आशा के साथ बैठक की. इसमें डिलिवरी व बंध्याकरण की संख्या बढ़ाने को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. समीक्षा बैठक में आशा ने अनुमंडलीय अस्पताल में डिलिवरी को लेकर आ रही समस्या को रखा. साथ ही बैठक में अधिकारियों ने कहा कि डेहरी में इतनी सुविधा रहने के बावजूद आखिर जिले में डेहरी काफी पीछे चल रहा है. कोचस में कम सुविधा रहने के बावजूद डिलिवरी की संख्या ठीक-ठाक है. अनुमंडलीय अस्पताल में सब कुछ सुविधा रहने के बावजूद स्थिति ठीक नही है. आखिर प्राइवेट अस्पताल में डिलिवरी का केस क्यों जा रहा है. अधिकारियों ने माना कि कुछ आशा ने बेहतर काम किया. आशा का डाटा बेस बनाने पर जोर दिया गया. सीएस ने पीएचसी के प्रभारी, बीएचएम, एसडीएच के प्रभारी व स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया कि आशा के साथ समन्वय स्थापित कर डिलिवरी पर ध्यान दें, ताकि जिले में डेहरी टाॅप पर रहे. व्यवस्था की कोई कमी नहीं है. बैठक में आशा, आशा फैसिलिटेटर, जिले से आये जिला अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी अमित कुमार, एसडीएच प्रभारी डॉ संजीव कुमार सिंह, पीएचसी प्रभारी डॉ सुधीर कुमार, बीएच एम राणा राजेश सिंह, गणेश प्रसाद, बीसीएम सुधीर कुमार आशा कार्यकर्ता, आशा फैसिलिटेटर आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है