9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठनका गिरने से घरों में पड़ी दरार, बाल-बाल बचे गृहस्वामी

मूसलाधार बारिश का कहर, कई घरों व दुकानों में घुसा पानी

दिनारा. प्रखंड क्षेत्र की दिनारा नगर पंचायत के कुछ वार्डो में मूसलाधार बारिश के बाद गलियों, दुकानों व घरों में पानी प्रवेश कर गया है. इससे आमजनों को काफी परेशानी बढ़ गयी है. दिनारा क्षेत्र के परानपुर गांव में गुप्तेश्वर दुबे के मकान पर रात में तेज गड़गड़ाहट के साथ ठनगा गिरने से मकान में दरार आ गयी. घर का पूरा वायरिंग जलकर खाक हो गया. बिजली आपूर्ति भी बाधित है. उधर, रातभर बारिश के बाद सुबह चारों तरफ पूरा शहर जलमग्न हो गया. इस बाबत दिनारा पीएचसी, भानस थाना परिसर के अलावा नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ और नौ में जलजमाव से कई लोगों के घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वार्ड संख्या आठ और नौ में जलजमाव की स्थिति में पहली बार नहीं है, बल्कि हर साल बारिश के बाद लोगों के घर में पानी प्रवेश कर हीं जाता है. हालांकि, नगर सरकार की ओर से पानी निकासी के लिए कहीं कहीं पाइप के सहारे पानी निकासी का व्यवस्था बनायी गयी है, लेकिन वार्ड के कई मुहल्लों में नाला नहीं बना है. और यहीं कारण है कि बारिश का पानी लोगों के घरों में चला जाता है. घरों में पानी के कारण लोगों को पानी में रहने वाले कीड़े-मकोड़ों का भय सता रहा है. इसको लेकर लोग घर से नहीं निकल रहे हैं. क्या कहती हैं मुख्य पार्षद मुख्य पार्षद किरन देवी ने बताया कि जिस तरह बारिश हुई है, ऐसी बारिश का कोई अनुमान नहीं था. बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी प्रवेश किया है. उसे निकालने का प्रयास जारी हैं. इस कार्य के लिए संबंधित वार्ड पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी निरंतर कार्य कर रहें हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel