सशक्त स्थायी समिति की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा फोटो-15 – बैठक करते मुख्य पार्षद व अधिकारी. प्रतिनिधि, दिनारा नगर पंचायत भवन में बुधवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें दिनारा नगर पंचायत के समग्र विकास के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी. मुख्य पार्षद किरन देवी की अध्यक्षता में दिनारा नगर पंचायत का बजट अधिवेशन का आयोजन किया गया. इसमें नगर पंचायत के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 32 करोड़ 17 लाख 22 हजार 858 रुपए बजट प्रस्तुत किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी अम्भोज नयनम व सभी वार्ड पार्षद की मौजूदगी में सर्वसम्मति से बजट पास हुआ. नगर पंचायत दिनारा के संपूर्ण विकास के लिए बजट में कई प्रावधान किये गये हैं. बजट का 30 फीसदी हिस्सा नगर पंचायत अंतर्गत शहरी गरीबों की मूलभूत सुविधाओं के लिए समर्पित किया गया है. बजट में आवास योजना, नल जल, पेय जल, सार्वजनिक शौचालय, नाली गली निर्माण, जल जीवन हरियाली , रैन बसेरा, सामुदायिक भवन, वृद्धा आश्रम, मार्केट कॉम्प्लेक्स, कंपोस्ट प्लांट, पुस्तकालय, लाइट की व्यवस्था, यंत्र और मशीन, वाहन, कार्यालय एवं अन्य उपकरण,फर्नीचर , विद्युत उपकरण, के लिए प्रावधान किये गये हैं. साथ ही नगर पंचायत की आंतरिक मद को मजबूत करने पर भी सहमति बनी, होल्डिंग टैक्स, विज्ञापन कर को लागू करने पर भी बात की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है