9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : युवक की मौत से वार्ड पांच में मचा कोहराम

थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित वार्ड पांच निवासी सुरेंद्र साह के 32 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार की मौत की खबर शनिवार की देर शाम जैसे ही पहुंची, वार्ड में कोहराम मच गया.

कोचस. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित वार्ड पांच निवासी सुरेंद्र साह के 32 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार की मौत की खबर शनिवार की देर शाम जैसे ही पहुंची, वार्ड में कोहराम मच गया. मुहल्ले के लोग व परिजन विभिन्न वाहनों से घटनास्थल दिनारा थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 319 स्थित डढांव के लिए रवाना हो गये. वहीं, दूसरी ओर घटना की जानकारी लेने और दुखद परिस्थिति में परिवार के साथ खड़ा होने के लिए सुरेंद्र साह के दरवाजे पर शुभचिंतकों व वार्डवासियों की भीड़ लग गयी. वहीं, दरवाजे पर लोगों की भीड़ देख बिट्टू कुमार की पत्नी खुशबू देवी को संदेह हो गया. जब वह घटना की जानकारी लेने अपने ससुर के समीप पहुंची, तो उनकी आंखों में छलकते आंसू देख अनहोनी की घटना की आशंका से वह चीत्कार करते हुए मूर्छित हो गयी. आसपास की महिलाएं पानी छिड़क कर होश में लाने का प्रयास करते हुए उसे ढांढस बंधा रही थी. महिलाएं कह रही थी कि विधि के विधान को कौन मिटा सकता है. महिला की चीत्कार सुन सबकी आंखें नम हो गयी. लोगों ने बताया कि वह कपड़ा बेचने का कार्य कर रहा था. वह बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चों का एकमात्र सहारा था. पत्नी के मना करने के बाद दोस्तों के साथ घर से निकला : परिजनों के अनुसार, शनिवार की सुबह करीब नौ बजे पत्नी ने उन्हें मना किया कि दोस्तों के साथ नहीं जाना है. लेकिन, वह अपनी जिद पर अड़ा रहा और यह कहकर अपने दोस्तों के साथ निकला कि वह कुछ समय बाद वापस लौट जायेगा. लेकिन, किसी को क्या पता था कि बिट्टू लौटकर यहां नहीं आयेगा. उसकी मां चानमुनी देवी का कहना है कि मेरा बेटा दोस्तों के साथ जाने के दौरान अपने पाकेट में करीब 30 हजार रुपये भी रखा था, जो पैसा गायब है. परिजनों का कहना है कि कहीं पैसे को लेकर छिड़ी बहस में दोस्तों ने उसकी हत्या तो नहीं कर दी है. जबकि, दिनारा पुलिस इसे सड़क दुघर्टना करार देते हुए शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. ———————————– सड़क किनारे मिला युवक का शव, गांव में सनसनी दिनारा. स्थानीय थाना क्षेत्र के डढ़ांव गांव के समीप आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे सड़क के किनारे एक 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी. मृतक कोचस वार्ड पांच के निवासी सुरेंद्र साह के 32 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार बताया जाता है. इस घटना की सूचना थाने को दी गयी. सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और परिजनों से बातचीत कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कोचस थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel