डालमियानगर. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व हिसार के सांसद सुनीता दुग्गल डेहरी पहुंचकर एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ””इंडिया”” पर हमला बोला. उन्होंने विपक्ष की सरकार को जंगलराज व उनके नेताओं को नौटंकीबाज बताया. उन्होंने बिहार में चारों ओर हुए विकास के अग्रदूत सीएम नीतीश कुमार व एनडीए सरकार की सराहना की. हरियाणा के सीएम ने बिहार की एनडीए सरकार के कार्यों को गिनाते हुए वर्तमान प्रत्याशी के लिए वोट मांगा. विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि महागठबंधन के दोनों प्रमुख नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. बिहार में उनकी सरकार के दौरान जंगलराज था. जंगल राज से उबकर बिहार के लोगों ने इनकी सरकार को उखाड़ फेका. अब लोक लुभावना वादे कर जनता को बरगला रहे हैं. इनके झांसे में नहीं आये. प्रदेश को विकसित बनाने के लिए एनडीए सरकार को वोट करें. एनडीए के सभी नेताओं के प्रयास से प्रदेश में लगातार विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में शिक्षा का व्यापक विस्तार हुआ है. प्रेसवार्ता में हरियाणा के पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, बिहार भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुकेश नन्दन, इंडियन प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू गुप्ता, प्रो कन्हैया सिंह, समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

