13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौरंगी बस स्टैंड से शिफ्ट होने की चर्चा से स्थानीय व्यवसायियों को सता रहा रोजगार छिनने का डर

SASARAM NEWS.लगातार बढ़ती जनसंख्या और शहरीकरण को देखते हुए अकबरपुर को नगर पंचायत शहरी क्षेत्र में शामिल किया जाना है. इस बीच इलाके में चर्चा है कि पिछले पांच दशक से क्षेत्र की रौनक और सैकड़ों लोगों के आय का स्रोत चौरंगी बस स्टैंड को कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है.

नगर के अकबरपुर में बस स्टैंड नहीं रहने से लोगों को होती है परेशानी, व्यवसायी वर्गों को नुकसान की सता रही चिंता

वर्तमान स्टैंड से सैकड़ों परिवार का चलता है रोज़गार

बस स्टेंड बनाना नगर की जिम्मेदारी : मुख्य पार्षद

रजी अहमद खान, अकबरपुर

लगातार बढ़ती जनसंख्या और शहरीकरण को देखते हुए अकबरपुर को नगर पंचायत शहरी क्षेत्र में शामिल किया जाना है. इस बीच इलाके में चर्चा है कि पिछले पांच दशक से क्षेत्र की रौनक और सैकड़ों लोगों के आय का स्रोत चौरंगी बस स्टैंड को कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है. ऐसे में बस स्टैंड के आसपास व्यापार करने वाले लोगों को चिंता सता रही है. उनका कहना है कि अगर चौरंगी से बस स्टैंड कहीं और स्थापित होता है, तो सबसे पहले तो जो वर्षों से चौरंगी की जो रौनक है, उसमें कमी आयेगी. इसके अलावा सैकड़ों लोगों की रोजगार भी चली जायेगी. ऐसे में व्यवसाई वर्ग चाहते हैं कि बस स्टैंड यहीं रहे और जैसे चल रहा है, वैसे चलता रहे. बताते चलें कि इस स्टैंड पर पहाड़ से लेकर अन्य जगहों की गाड़ियों का आवागमन होता है और दिनभर बाजार में भीड़ जमी रहती है. वहीं एक वर्ग ऐसा भी है जिसे आने-जाने में दिक्कत होती है, तो वह चाहते हैं कि चौरंगी पर जो जाम लग रहा है, इससे हम लोगों को निजात मिले और स्टैंड को कहीं नगर में स्थापित करें, जिससे लोगों की परेशानियां दूर हो जाए.

क्या कहते हैं व्यवसायी

गाड़ियों के आवागमन से बाजार की स्थिति अच्छी बनी रहती है. मेरा मानना है कि बस स्टैंड जाने से हम लोगों के धंधे पर काफी असर पड़ेगा और कई लोगों के रोजगार बंद हो जायेगा.

आला शर्मा, व्यवसायी, अकबरपुर

स्टैंड की वजह से हम लोगों का रोजगार यहां चलता है, जिस दिन यहां से स्टैंड चला जायेगा, हमलोगों का रोजगार बंद हो जायेगा. घर गृहस्थी पर बुरा असर पड़ेगा.

शशि सिंह,व्यवसायी, अकबरपुर

कहते हैं वार्ड पार्षद

स्टैंड को अभी हटने में समय लगेगा, अभी जैसे चल रहा है वैसे चलेगा. लोगों की समस्या को दूर करना हमलोगों का कर्तव्य है, जो उचित होगा, वह बोर्ड निर्णय लेगा.

गुलाम सरवर अंसारी, वार्ड पार्षद, वार्ड नंबर पांचक्या कहती हैं मुख्य पार्षदलोगों की समस्या को देखना हमलोगों का काम है, नगर घोषित होने पर स्टैंड बनाना हमलोगों की जिम्मेदारी है. जो भी उचित होगा उसे किया जायेगा.

सुम्बुल आरा, मुख्य पार्षद, रोहतास नगर पंचायत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel