24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फाइनल में यूपी को हरा कर फुटबॉल का विजेता बना बिहार

Sasaram news. न्यू स्टार फुटबॉल क्लब सुकहराडिहरी के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल फाइनल मैच श्रीनगर उच्च विद्यालय सुकहरा के खेल मैदान में बुधवार को तीन दिवसीय खेल कार्यक्रम के साथ समापन हो गया.

गाजीपुर की टीम को तीन गोल से किया पराजित फोटो -7 – विजेता टीम को कप प्रदान करते न्यू स्टार फुटबॉल क्लब के अतिथि. प्रतिनिधि, काराकाट न्यू स्टार फुटबॉल क्लब सुकहराडिहरी के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल फाइनल मैच श्रीनगर उच्च विद्यालय सुकहरा के खेल मैदान में बुधवार को तीन दिवसीय खेल कार्यक्रम के साथ समापन हो गया. फाइनल मैच में खेल मैदान को तिरंगे झंडे व अन्य झंडों से सजाया गया था, जिससे खेल मैदान की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. बिहार बनाम यूपी (गाजीपुर) फुटबॉल टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. राज्यस्तरीय फाइनल मैच खेलने के लिए जैसे ही खेल मैदान में दोनों टीम उतरी दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा खेल मैदान गूंज उठा. मैच देखने के लिए दर्शकों से पूरा खेल मैदान चारों तरफ से भरा पड़ा था. मध्यांतर के पहले बिहार टीम के खिलाड़ी मो आसिफ ने 25वें मिनट में एक गोल मारकर बढ़त बना ली . मध्यांतर के बाद यूपी की टीम गोल वसुल करने के लिए नेट पर कई बार स्ट्राइक किया लेकिन गोल नहीं कर पाये. बिहार की टीम ने खेल समाप्त होने से पहले दो गोल मार कर 3 -0 से बढ़त बनाते हुए विजेता बना. निर्णायक की भूमिका में रौशन अली, लाइंसमैन जिरान अली, संदीप कुमार तथा गोल जज सुनील प्रजापति व नूर अंसारी थे .मैन ऑफ द मैच बिहार टीम के कप्तान मो इरफान उर्फ भोला को रेंजर साइकिल, ऑफ दी सीरीज मो आसिफ को कूलर से पुरस्कृत किया गया .मैच का कमेंट्री मोहिबुल हक व धनजी पासवान ने कमेंट्री कर पल पल की जानकारी दर्शकों तक पहुंचाते रहे. फुटबॉल फाइनल मैच का आनंद दर्शकों ने खूब उठाया. फाइनल मैच का उद्घाटन बाराडीह पंचायत के मुखिया अफरोज आलम व डिहरी दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच के उद्घाटनकर्ता व अन्य अतिथियों से हाथ मिलाते हुये फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया . स्वागत के बाद राष्ट्र गान हुआ जिसमें खिलाड़ियों, अतिथियों व दर्शकों ने एक साथ गाया गया. मुखिया अफरोज आलम ने पंचायत मुखिया कृष्ण कुमार सिंह, बीडीसी साजिद अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया . उद्घघाटन के अवसर पर डॉ. शाहरुख खां, मो. मंसूर आलम, मो. मंजूर आलम, न्यू स्टार फुटबॉल क्लब के कप्तान मो. इकबाल, सीआरपी जवान आशीष रंजन, कार्तिक कुमार गौतम, पूर्व खिलाड़ी भोला सिंह , विनोद सिंह, सुनील सिंह सहित कई रहे. फुटबॉल को कीक मारकर मैच का शुभारंभ किया. मैच समाप्ति के बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों को गिफ्ट पैक, मेडल , जर्सी, नगद इनाम सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. मैच में आयोजन की मुख्य भूमिका में मो. इकबाल, एजाजुल हक ,शमीम अली, मेराजुल हक, अश्विनी कुमार वर्मा,सुनील सिंह, इमरान, आफताब आलम सहित न्यू स्टार क्लब के सदस्य रहे. मौके पर मंसूर आलम, मंजूर आलम, आफताब आलम, सरयू साह, अनिल कुमार ,गिरजा पासवान, सहित कई थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel