Bihar Crime, डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव: रोहतास पुलिस ने पिछले दिन चुटिया थाना अंतर्गत पियरा कला पहाडी में मां-बेटी दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए विवाहिता की पति तथा पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. रोहतास एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा डिहरी एसडीपीओ टू बंदना कुमारी की मौजूदगी में की गई कार्रवाई से हुआ. एसपी रौशन कुमार ने बताया कि पियरा कला के रहने वाले रामनाथ राम तथा पुत्र छोटू कुमार ने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर बिघुत करंट से मौत होने की बात कह रहे थे.
मां ने किया था बेटी के प्रेम संबंध का समर्थन
पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा तत्परता से करते हुए विवाहिता के हत्यारे पति रामनाथ राम तथा पुत्र छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि रामनाथ राम की पुत्री प्रियंका कुमारी की शादी झारखंड राज्य में तय किया गया था, जहां शादी करने से कर दिया क्योंकि वो अपने चहेते शादीशुदा युवक से करना चाहती थी. प्रियंका कुमारी को इस मामले में उसकी मां पार्वती देवी भी समर्थन कर रही थी.
दुपट्टा से गला दबा कर दी हत्या
प्रियंका के शादी से इनकार करने पर पिता रामनाथ राम और भाई छोटू कुमार ने कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मान रही थी.इसी दौरान प्रियंका कुमारी ने पिछले दिन अपने मां पार्वती के साथ घर में सोई थी, इसी बीच विवाहिता के पिता तथा पुत्र ने उसके दुपट्टा से गला दबा हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार के तीन जिलों में अगले 48 घंटे होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
इसे भी देखें: Video: दानापुर की खुशबू को अचानक दिल्ली से आया मोदी के मंत्री का फोन, दिया मदद का भरोसा
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध