भीतरी बांध गांव के मृतक के परिवार को बैंक ने दिया दो लाख का चेक फोटो-2- परिजन को चेक देते एसबीआइ के प्रबंधक दीपक कुमार. प्रतिनिधि, चेनारी कैमूर जिले के करमचट थाना क्षेत्र के भीतरी बांध गांव निवासी स्वर्गीय डोमा राम की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद उनके परिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिला है. एसबीआइ की चेनारी शाखा ने मृतक के पुत्र विवेकानंद राम को दो लाख रुपये का चेक सौंपा. शाखा प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि डोमा राम की मृत्यु 21 जुलाई 2024 को लेवा बांध के पास बाइक दुर्घटना में हुई थी. उसने 20 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर यह बीमा कराया था. परिजनों ने 25 मार्च को बीमा लाभ के लिए आवश्यक दस्तावेज बैंक में जमा किये. बैंक द्वारा सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नॉमिनी में मृतक के पुत्र विवेकानंद राम को बीमा राशि का चेक दिया गया. चेक प्राप्त करने के बाद परिवार ने सरकारी योजना से मिले लाभ के लिए आभार व्यक्त किया. बैंक प्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सरकार समर्थित बीमा योजना है. इस योजना के तहत किसी भी वजह से मौत होने पर बीमाधारक के परिवार को दो लाख की राशि मिलती है. यह एक साल का कवर होता है. योजना का लाभ 18 से 70 साल तक की उम्र के लोग ले सकते हैं. मौके पर बैंक के अधिकारी मोहम्मद अकबर अंसारी, सुनील कुमार व संतोष कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है