15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sasaram News : शील्ड पर जेएलएन काॅलेज ने किया कब्जा, उपविजेता रहा एसवीपी

दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न, तन-मन स्वस्थ रहेगा, तभी हमारा जीवन स्वस्थ होगा : प्राचार्य

डेहरी. नगर जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के तत्वाधान में चल रहे दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट में शनिवार को फाइनल मैच जवाहरलाल नेहरू कॉलेज की टीम ने एसवीपी कालेज भभुआ की टीम को 21-7, 21-16 से हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. इस टूर्नामेंट में विजेता रही जवाहरलाल नेहरू की टीम विजेता व उपविजेता एसवीपी कॉलेज भभुआ की टीम रही. अतिथियों ने संयुक्त रूप से शील्ड, मेडल, प्रसश्ति पत्र देकर सम्मानित किया. पुरस्कार वितरण के दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष वाणिज्य सह शेरशाह कॉलेज सासाराम के प्राचार्य महेंद्र नाथ पांडेय ने प्रतिभागियों को कहा कि तनमन स्वस्थ रहेगा, तभी जीवन स्वस्थ होगा. अच्छा समाज बनाने के लिए खेल जरूरी है. उन्होंने खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दोनों टीमों को बधाई दे. वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य सह आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर शैलेंद्र कुमार ओझा ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. इस कार्यक्रम मे सहयोग के लिए महाविद्यालय के कर्मियो को धन्यवाद दिया. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मैं श्यामल खैरा देव के प्राचार्य, दीपक कुमार, प्रोफेसर कमल नयन सिंह, प्रोफेसर फरीद आलम, खेल प्रभारी प्रो कन्हैया सिंह, राधा रमन सिंह, प्रोफेसर राजेंद्र राम,शशि शेखर विद्यार्थी, प्रोफेसर नीलम पाल, नरेश कुमार शर्मा ,सच्चिदानंद कुमार, विकास कुमार, प्रोफेसर दिवाकर कुमार पाठक, प्रोफेसर रश्मि कुमारी, प्रोफेसर धर्मेंद्र ,संजीव तिवारी, मनोज मिश्रा आदि शामिल थे. मौके पर खेलकूद प्रभारी प्रोफेसर कन्हैया सिंह, प्रोफेसर कमलनयन सिंह ,बर्सर प्रोफेसर फरीद आलम, प्रोफेसर राजेंद्र राम प्रोफेसर इफ्तिखार आलम, प्रोफेसर सच्चिदानंद कुमार प्रोफेसर अभिषेक कुमार, मुख्य लेखपाल राधा रमन सिंह, जितेंद्र कुमार प्रोफेसर रश्मि सिंह, प्रोफेसर दिवाकर पाठक, प्रो धर्मेंद्र कुमार,प्रो गोपाल शंकर ,संजीव तिवारी,विकास कुमार शामिल थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel