प्रतिनिधि, संझौली संझौली निवासी गुलाब चौधरी की पोती व एक गृहिणी की बेटी ने एमबीबीएस की प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है. मैट्रिक पास गृहिणी ऊषा देवी की बेटी अनामिका पटेल की सफलता पर ग्रामीणों सहित प्रखंडवासियों को गर्व हो रहा है. अनामिका के पिता विकाश कुमार जबलपुर (एमपी) में रेलवे स्टेशन मैनेजर हैं. अनामिका अपने एक भाई और दो बहनों में सबसे बड़ी है. अनामिका के पिता विकाश कुमार बताते हैं कि बेटी ने मैट्रिक की पढ़ाई नागपुर से 2020 में की. जबकि इंटर की पढ़ाई जबलपुर (एमपी) से 2022 किया. इंटर की पढ़ाई के बाद बेटी नीट प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लग गयी थी और सफलता भी पायी. सफलता के बाद बेटी को एमबीबीएस कॉलेज सिवनी (एमपी)में नामांकन के लिए सीट मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

