दिनारा. थाना क्षेत्र के आरा-मोहनियां नेशनल हाइवे 319 पर बुधवार की देर शाम परानपुर गांव के राइसमिल के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक थाना क्षेत्र के करंज गांव निवासी नथुनी कुम्हार के 26 वर्षीय पुत्र रजनीश चंद्रवंशी बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, घटना लगभग 10 बजे देर शाम की बतायी जाती है. मृतक होटल बंद कर बाइक से अपने गांव करंज जा रहा था. तभी तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गयी. लोगों ने घटना की जानकारी थाने को दी. घटना की सूचना प्राप्त होते हीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद पंचनामा दायर कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में मृतक के भाई मनीष कुमार के बयान पर अज्ञात वाहन व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

