22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एफसीआइ के कार्यकारी निदेशक ने गेहूं की खरीद का लिया जायजा

Sasaram news. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के कार्यकारी निदेशक अजीत कुमार सिन्हा ने सोमवार को सरेयां पंचायत के हरिहर डिहरा गांव स्थित एफसीआई केंद्र पर गेहूं खरीद का जायजा लिया.

पांच दिनों में 22 किसानों से 839 क्विंटल गेहूं की हुई खरीद फोटो-18- किसानों से बातचीत करते अधिकारी व अन्य. प्रतिनिधि, कोचस. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के कार्यकारी निदेशक अजीत कुमार सिन्हा ने सोमवार को सरेयां पंचायत के हरिहर डिहरा गांव स्थित एफसीआई केंद्र पर गेहूं खरीद का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने खरीद में रही अड़चनों की जानकारी किसानों से प्राप्त कर शीघ्र इसे दूर करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. इसकी जानकारी एफसीआइ केंद्र के इंचार्ज पप्पू कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि प्रखंड में 500 टन गेहूं की खरीद करने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें पांच दिनों के दौरान 22 किसानों से 839 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है. किसानों को 2425 रुपये की दर से अधिकतम 48 घंटे के भीतर उनके बैंक खाते में पैसे डालने का लक्ष्य है, लेकिन महज़ 24 घंटे के भीतर ही इस केंद्र के कई किसानों के खाते में राशि भेजी गयी है. इसमें भुवनेश्वर चौबे, धर्मेंद्र कुमार पांडेय, दुर्गेश चौबे, अनिल कुमार चौबे, अमृत चौबे, जितेंद्र सिंह, दीनानाथ साह, शिवजी सिंह बलथरी, संतोष कुमार सिंह, विकास कुमार सहित अन्य 22 किसान शामिल हैं. इस किसानों को अधिकारियों ने पुष्पमाला व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर डीजीएम (अधिप्राप्ति) सुशील कुमार सिंह, सहायक महाप्रबंधक (गुण नियंत्रण) अजय कुमार, मंडल प्रबंधक राजेश सिंह पंगती, प्रबंधक (कार्मिक) मनोज कुमार सिंह, प्रबंधक (अधिप्राप्ति) राहुल कुमार, गुण नियंत्रण प्रभारी राजेश कुमार सिंह, मुखिया विकास तिवारी, जिला पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार पटेल, बीडीसी गोपी कुमार चौबे, राधेश्याम चौबे, बृजबिहारी चौबे, रामायण चौबे, योगेंद्र साह, त्रिवेणी साह, दुर्गेश चौबे, रामाशंकर चौबे सहित आसपास के कई गांवों के सैकड़ों किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel