22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sasaram News : गोलीकांड में बक्सर के तीन आरोपित हिरासत में, कार जब्त

शहर के सट्टेदार लंबेदार गेट के पास हुए गोलीबारी में पुलिस ने की छापेमारी, धराये आरोपितों का शिवसागर के हाइवे हंगामा होटल गोली कांड में सामने आयी संलिप्तता

सासाराम ग्रामीण. शहर के सट्टेदार लंबेदार गेट के पास गत शनिवार को हुई गोलीकांड में संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने घटना के दिन ही दो लोगों की गिरफ्तारी कर लिया और घटना के बाद तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि, इस गोली कांड में आरोपितों की गिरफ्तारी की संख्या में वृद्धि हो सकती है. पुलिस इस गोली कांड में प्रयुक्त तीन कार को भी जब्त किया है. इस कांड में संलिप्त तीन लोगों को रविवार को भी पुलिस ने बक्सर नगर थाने से हिरासत में लिया है. इसके साथ एक ब्रेजा गाड़ी भी जब्त हुई है. हिरासत में तीनों आरोपितों की संलिप्तता गत गुरुवार की रात शिवसागर थाना क्षेत्र के होटल हाईवे हंगामा के होटल कर्मी की गोली मार जख्मी करने में संलिप्तता पायी गयी है. इसकी जानकारी एसपी रौशन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि सट्टेदार लंबेदार वाली गोली कांड के बाद सूचना मिली कि भागने के क्रम बक्सर जिले में ब्रेजा गाड़ी के साथ हिरासत में लिया गया है. इन्हें अग्रतर पूछताछ के लिए रोहतास पुलिस ला रही है. उन्होंने बताया कि शिवसागर के होटल में हुई घटना में भी इसी गिरोह के अपराधियों की संलिप्तता थी, जिसमें से पांच लोगों को वाहन, हथियार के साथ घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी है. इसी संबंध में एसपी ने बताया कि शनिवार की शहर के सट्टेदार लंबेदार गेट के गोली कांड में अपराधियों के विरूद्ध चल रही छापामारी के क्रम में इसी गिरोह के एक अपराधी के करगहर थाना अंतर्गत पटवाडीह गांव में मौजूद होने के तकनीकी साक्ष्य प्राप्त हुए. इसके आधार पर की जा रही छापामारी के क्रम में उस इलाके में कई घरों का सत्यापन किया जा रहा था. पुलिस का आरोप : करगहर विधायक ने कार्रवाई में नहीं किया सहयोग : इसी क्रम में एक घर में करगहर विधायक मौजूद थे. करगहर थाने की पुलिस पदाधिकारी ने उनसे पुलिस का सहयोग करने का अनुरोध किया. परंतु विधायक इससे नाराज होकर इसका विरोध करने लगे. जिससे उस इलाके का सघन जांच अभियान पूर्ण नहीं हो पाया. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि किसी भी तालाशी अभियान में पुलिस का सहयोग करें. यह अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक है. वहीं, करगहर विधायक संतोष मिश्रा ने बयान जारी करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना मुझे प्राप्त नहीं थी. इस कार्रवाई से चुनाव के समय में मेरी छवि को धूमिल हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel