19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : छठ घाट देखने गये इकलौते पुत्र की काव नदी में डूबने से मौत

नदी पार करने के दौरान हुआ हादसा, चंवरी गांव में मचा कोहराम

सूर्यपुरा़ प्रखंड के चंवरी गांव में छठ महाव्रत की शाम खरना के दिन रविवार की दोपहर गांव के पास काव नदी में किशोर की डूबने से मौत हो गयी. मृत किशोर की पहचान चंवरी गांव के जयराम सिंह के 15 वर्षीय एकलौते बेटे मंजीत कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर करीब दो बजे मंजीत गांव के दोस्तों के साथ काव नदी के तट पर घाट देखने गया था. इसी बीच वह नदी में दोस्तों के संग स्नान के लिए उतर गया. स्नान के दौरान वह नदी को तैर कर पार कर गया और तत्काल ही तैर कर वापस लौटने लगा. इसी क्रम में शायद उसकी सांसें फूल गयी और वह नदी में डूब गया. ग्रामीण गोताखोरों ने काफी मेहनत कर करीब तीन बजे उसे नदी से बाहर निकाला. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस संबंध में सूर्यपुरा अंचल अधिकारी गोल्डी कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है. कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पीड़ित परिवार को प्रावधानों के अनुसार सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी. पूरे गांव के साथ-साथ जयराम सिंह के घर पर भी छठ महापर्व को लेकर उत्सव का माहौल था. तैयारी की जा रही थीं. जयराम सिंह व उनकी पत्नी दोनों ने महाव्रत का संकल्प लिया था. लेकिन, होनी को कुछ और मंजूर था. इस हृदय विदारक घटना ने पूरे गांव को शोक में डूबा दिया है. मृतक मंजीत कुमार के पिता जयराम सिंह ने बताया कि तीन बेटियों के बीच मंजीत मेरा इकलौता पुत्र था. वह बड़ा होनहार था. मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी कर रहा था. अगले वर्ष परीक्षा देनी थी. लेकिन, होनी को कुछ और ही मंजूर था. मेरी तो दुनिया ही उजड़ गयी. इससे अधिक उनके मुंह से बोल नहीं निकल सके. इधर, ग्रामीणों ने कहा कि गांव के लोग छठ तो करेंगे. लेकिन, वह खुशी और उमंग नहीं रहेगा. किसी तरह अनुष्ठान को पूरा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel