22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सासाराम में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत

पांच माह पहले युवक की पुलिस में हुई थी बहाली, ट्रक हादासा में गयी जान, सीतामढ़ी में प्रशिक्षण ले रहा था बिहार पुलिस का जवान, मंगलवार को पुन: ड्यूटी पर लौटना था प्रशिक्षु जवान को, पिता की तबीयत खराब होने के बाद काफी मुश्किल से मिली थी छ्ट्टी

सासाराम ग्रामीण/दिनारा. धौडाढ़ थाना क्षेत्र में एनएच-19 पर आर्शिवाद होटल के पास सोमवार की देर शाम ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बाप-बेटे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक जितेंद्र शर्मा की महज पांच माह पहले पुलिस में मुजफ्फरपुर में बहाली हुई थी. और वह सीतामढ़ी में प्रशिक्षण ले रहा था. पुलिस में नौकरी को लेकर इससे परिवार के सभी लोगों में खुशी का माहौल था. लेकिन, ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. पिता की तबीयत खराब सुनकर वह दवा कराने के लिए दो नंवबर को सीतामढ़ी से घर आया था. और चार नंबर को उसे पुन: प्रशिक्षण के लिए वापस सीतामढ़ी भी लौटना था. लेकिन, किसे पता था कि अपने पिता का इलाज कराने के लिए अस्पताल जा रहा जीतेंद्र कुमार अब कभी नहीं लौट पायेगा. परिजनों ने बताया कि जिस दिन वह अपने पिता का इलाज कराने डेहरी गया था, उसी दिन उसके घर शादी का रिश्ता भी आया था. भाइयों का कहना था कि सबसे छोटा भाई था. इसकी शादी धूमधाम कि करने का मन बनाये थे. सभी खुश थे, लेकिन, ईश्वर के मर्जी के आगे सब कुछ फीका पड़ गया. सोमवार की देर शाम उसकी मौत हो गयी. किसे पता था कि वह काल के गाल में समा जायेगा. पांच भाइयों में सबसे दुलारा था जितेंद्र मृतक जितेन्द्र शर्मा पांच भाइयों में सबसे छोटा था. सबसे छोटा होने के कारण घर का दुलारा भी था. उसके अन्य चार भाई फर्निचर दुकान चलाते थे. इससे परिवार का भरण पोषण होता है. उसकी पुलिस में भर्ती होने के बाद भी पिता की ममता के कारण छुट्टी लेकर घर आता था. पिता का इलाज करा कर फिर वह अपने ट्रेनिंग में लौट जाता. लेकिन, इस बीच हादसा हो गया. जितेंद्र अविवाहित था. पुलिस ने पिता-पुत्र के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने अब तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel