19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इटिम्हा गांव में निकली जलभरी यात्रा, विधिपूर्वक हुई कलश स्थापना

SASARAM NEWS.प्रखंड के छात्र नवयुवक दुर्गा पूजा समिति इटिम्हा गांव दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से कलश स्थापना को लेकर जलभरी यात्रा निकाली गयी.

श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत रंग देखने को मिला

नासरीगंज.

प्रखंड के छात्र नवयुवक दुर्गा पूजा समिति इटिम्हा गांव दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से कलश स्थापना को लेकर जलभरी यात्रा निकाली गयी. जलभरी यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कलश और झंडा लिए गाजे-बाजे के साथ दुर्गा पूजा पंडाल से निकलकर इटिम्हा गांव होते हुए इटिम्हा मुख्य नहर पर पहुंचे. नहर तट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया और पंडित उपेंद्र मिश्रा व पूर्णेंदु पाठक द्वारा पूजा अर्चना संपन्न की गयी. इसके बाद श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश रखकर नहर तट से दुर्गा मंडप तक जाकर माता दुर्गा का विधिवत पूजा अर्चना किया और मां का पट खोला गया. जलभरी यात्रा में गाजे-बाजे के साथ जय माता दी के नारे लगाते हुए श्रद्धालु भक्तिमय माहौल में डूबे रहे. महिला, पुरुष, युवा और बच्चे भी जलयात्रा में शामिल हुए. पूरे इलाके में श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत रंग देखने को मिला. मौके पर ददन सिंह, शिवपूजन सिंह, साधु सिंह, पवन सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, सागर सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, झुन्ना सिंह, गुड्डू सिंह, पम्मू सिंह, रोहित मिश्रा, अंकुर, अभिषेक उर्फ बड़े, करफू, विशाल, दीप नारायण सिंह, शशि, अभिमन्यु, विकास मिश्रा, विशाल मिश्रा, माधव मिश्रा, परी मिश्रा, शुभम, अमरेंद्र, अजय पाठक सहित अन्य लोग जलभरी यात्रा में शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel