स्मार्ट किड्स ब्लॉसम्स स्कूल में हुई प्रतियोगिता, 14 नवंबर को चिल्ड्रन डे पर होगा प्रतिभागियों का सम्मान
सासाराम ऑफिस.
पठान टोली भारती गंज स्थित स्मार्ट किड्स ब्लॉसम्स स्कूल में दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस अवसर पर स्कूल परिसर रंग-बिरंगी रंगोलियों से सजा हुआ नजर आया. हर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी सृजनशीलता, कल्पना शक्ति और कला-कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में बच्चों ने भारतीय परंपरा और संस्कृति को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया. किसी ने दीप, स्वस्तिक और ओम की आकृति बनायी, तो किसी ने पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रभक्ति जैसे संदेशों को अपनी रंगोली में उतारा. बच्चों के उत्साह और मेहनत ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में रचनात्मक सोच, सौंदर्यबोध और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना को विकसित करना था. स्कूल परिवार ने प्रतिभागियों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बेहतर रंगोली बनाने वाले बच्चों में प्रिंस कुमार, बिट्टू कुमार, जया कुमारी, खुशी कुमारी, सतीश कुमार, सौम्या कुमारी, रीना कुमारी, अमन गुप्ता, सृष्टि कुमारी, निभा कुमारी, सुहानी कुमारी, कीर्ति कुमारी, सहरेज आलम, आकांक्षा कौर, शिवम कुमार और रिया कुमारी शामिल रहे. इन सभी ने अपनी अनोखी रचनाओं से निर्णायकों और दर्शकों का दिल जीत लिया. स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील कुमार चौधरी एवं डायरेक्टर पूजा कुमारी ने घोषणा की कि सभी प्रतिभागी बच्चों को 14 नवंबर को चिल्ड्रन डे के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा. आयोजन की सफलता में स्कूल के शिक्षकों और स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

