नासरीगंज. प्रखंड क्षेत्र में रविवार को खरना के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का 36 घंटे का अनुष्ठान प्रारंभ हो गया. व्रतियों ने श्रद्धा और आस्था के साथ खरना पूजा के लिए प्रसाद बनाया और भगवान भास्कर की विधिवत पूजा-अर्चना की. खरना के अवसर पर व्रतियों ने मिट्टी के नए चूल्हे और बर्तन में खीर-रोटी का प्रसाद तैयार किया. पूजा के बाद परिवार और समाज की सुख-समृद्धि के लिए भगवान भास्कर से आशीर्वाद मांगा गया. खरना संपन्न होने के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. छठ पर्व को लेकर पूरे क्षेत्र में उल्लास और धार्मिक उत्साह का माहौल है. सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ दिया जायेगा, जबकि मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ व्रत का समापन होगा. इसके बाद व्रतियों द्वारा हवन-पूजन किया जायेगा. नगर पंचायत की ओर से सभी सोन नदी घाटों पर सफाई और सजावट की व्यवस्था की गयी है. सफाई कर्मी सुबह से ही घाटों और मुख्य मार्गों की सफाई में जुटे रहे. पूरे घाट परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों से दुल्हन की तरह सजा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

