15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हनुमत यज्ञ प्राणप्रतिष्ठा के लिए बक्सर से गंगाजल लाने निकले 30 युवा

Sasaram news. नगर के वार्ड 26 में आयोजित हनुमत यज्ञ प्राणप्रतिष्ठा के लिए सिकरिया पूजा समिति के तत्वावधान में 30 युवाओं की टोली बक्सर से पवित्र गंगाजल लाने शुक्रवार को रवाना हुई.

यज्ञ का आगाज 14 को, हवन, पूजन और संगीतमय कीर्तन का होगा आयोजन हनुमत यज्ञ प्राणप्रतिष्ठा कोई साधारण अनुष्ठान नहीं, बल्कि एक गहन धार्मिक प्रक्रिया है फोटो -3- जलभरी के लिए निकलते युवाओं को रवाना करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, बिक्रमगंज नगर के वार्ड 26 में आयोजित हनुमत यज्ञ प्राणप्रतिष्ठा के लिए सिकरिया पूजा समिति के तत्वावधान में 30 युवाओं की टोली बक्सर से पवित्र गंगाजल लाने शुक्रवार को रवाना हुई. शनिवार को जलभरी की जायेगी. यज्ञ का आयोजन महंत संजय पांडेय और नागेश्वर पांडेय के सान्निध्य में संपन्न होगा. युवाओं को रवाना करने के समय भाजपा नगर अध्यक्ष नागेश्वर कुशवाहा, वार्ड पार्षद राजू सिंह, मंटू सिंह, उमेश सिंह, बीरबल सिंह और बलि सिंह सहित कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके इस धार्मिक संकल्प की सराहना की. यज्ञ के मुख्य महंत संजय पांडेय ने बताया कि हनुमत यज्ञ प्राणप्रतिष्ठा कोई साधारण अनुष्ठान नहीं, बल्कि एक गहन धार्मिक प्रक्रिया है. इसमें भगवान हनुमान की मूर्ति या यज्ञ स्थल में उनकी दिव्यता और ऊर्जा को स्थापित किया जाता है. इस अनुष्ठान से भक्तों को मानसिक शांति, नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति और जीवन में सफलता का मार्ग प्राप्त होता है. इसके लिए यज्ञ में प्रयुक्त गंगाजल को पवित्रता और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है. बक्सर से लाया गया गंगाजल यज्ञ को और भी पवित्र बनायेगा. इसके बाद ही किसी भी मूर्ति को केवल पत्थर न मानते हुए उसमें ‘प्राण’ भरकर उसे सजीव रूप में पूजा योग्य बनाना इस विधि का मूल उद्देश्य है. यज्ञ जैसा पावन आयोजन युवाओं के सामूहिक भागीदारी का सशक्त उदाहरण है, जो यह दर्शाता है कि मौजूदा पीढ़ी भी धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों से गहराई से जुड़ी हुई है. उन्होंने बताया कि यह आयोजन सिर्फ एक धार्मिक क्रिया नहीं, बल्कि गांव की एकजुटता और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है. आने वाले दिनों में यह कार्यक्रम न केवल श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक अनुभव बनेगा, बल्कि पूरे क्षेत्र में एक प्रेरणास्पद आयोजन के रूप में याद किया जायेगा. गौरतलब है कि सिकरिया में 14 अप्रैल को हनुमत यज्ञ प्राण प्रतिष्ठा का दिव्य आयोजन होगा. अनुष्ठानकर्ता महंत संजय पांडेय ने बताया कि 14 अप्रैल को पूरे विधि-विधान के साथ हवन, पूजन और संगीतमय कीर्तन किया जायेगा. इसमें स्थानीय श्रद्धालु और अतिथि भाग लेंगे. यह दिन आध्यात्मिक वातावरण से ओतप्रोत रहेगा. वहीं, 15 अप्रैल को यज्ञ का भंडारा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel