बिहार बोर्ड. शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रमकेवल अंक पाने का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और समाज के विकास का आधार है शिक्षा
फोटो-20- करियर मार्गदर्शन सह सम्मान समारोह में शामिल डीएम, डीडीसी, बच्चे व अन्य.प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिसशिक्षा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को डीआरडीए सभागार में करियर मार्गदर्शन सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इसमें बिहार बोर्ड इंटर के विज्ञान, वाणिज्य, कला सहित विभिन्न संकायों व मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 26 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. इनमें इंटर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 12 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इनमें गंगोत्री प्रोजेक्ट गर्ल्स प्लस टू हाइस्कूल चेनारी की छात्रा प्रीति कुमारी, आरपीजी प्लस टू स्कूल दरिहट की अनुराधा कुमारी, प्लस टू उच्च विद्यालय इटिम्हा करमा की शमा परवीन, एसपी जैन कॉलेज की छात्रा अदिति सोनकर, एसपी जैन कॉलेज की अर्पिता तुलसियान, एसपी जैन कॉलेज की श्रुति कुमारी, एएस कॉलेज बिक्रमगंज की अदिति शिप्रा, एएस कॉलेज बिक्रमगंज की हर्षिता कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय करगहर की प्रियंका कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय नासरीगंज की निधि कृष्णा, एसपी जैन कॉलेज के नौशी आलम, श्री गिरीश नारायण मिश्र उच्च विद्यालय परसथुआ के सत्यम कुमार शामिल रहे.
वहीं, मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले 14 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया है. इनमें आरआर हाइस्कूल काराकाट की खुशी कुमारी, श्रीबुधन चौधरी हाइस्कूल नोखा की क्रिशिका दुबे, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंझियांव की अर्चना कुमारी, एएसजे हाइस्कूल जगोडीह की उषा कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय आलमपुर की सोनी कुमारी, उच्च विद्यालय कोचस की सलोनी कुमारी, बालिका उच्च विद्यालय गंजभड़सरा की उजाला कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय धुसियाकलां की पिंकी कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय कंचनपुर की श्वेता कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर की कुमकुम कुमारी, आदर्श हाइस्कूल समहुता करगहर के सुनील कुमार, हाइस्कूल कथराई के मृत्युंजय कुमार सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चतरा के नैतिक कुमार, बलदेव उच्च विद्यालय दिनारा के रौशन कुमार को डीएम उदिता सिंह ने प्रमाणपत्र, मेडल, ट्रॉफी, पुस्तक आदि देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए रोहित रोशन सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, अभिभावक आदि मौजूद रहे.यहीं से खुलता है प्रगति का मार्ग : डीएम
समारोह की अध्यक्षता कर रहीं डीएम उदिता सिंह ने कहा कि आप इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां से अगर आप निरंतर मेहनत करें, तो सफलता आपके कदम चूमेगी. यहीं से प्रगति का मार्ग खुलता है. उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अब आपको अपने लक्ष्य को और ऊंचा रखना है और निरंतर सीखते रहना है. डीएम ने छात्रों से कहा कि शिक्षा केवल अंक पाने का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और समाज के विकास का आधार है. हर छात्र में असीम संभावनाएं होती हैं, जरूरत है उन्हें पहचान कर सही दिशा देने की. यह सम्मान, आपकी शुरुआत है, आगे की उड़ान आपके प्रयास तय करेंगे. उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों की भी सराहना की, जिनके सहयोग से बच्चे सफलता की राह पर अग्रसर हो रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है