सासाराम ऑफिस. जिले में विद्यालयों में लिपिक व परिचारी पदों पर अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में अब तक कुल 240 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें से 218 आवेदन लिपिक पद के लिए और 22 आवेदन परिचारी पद के लिए मिले हैं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) स्थापना निशांत गुंजन के अनुसार, शिक्षा विभाग द्वारा जारी नवीनतम दिशा-निर्देशों और संवर्ग नियमावली 2025 के तहत इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है. बिहार राज्य विद्यालय लिपिक (नियुक्ति, सेवा शर्त व अनुशासनिक कार्रवाई) संवर्ग नियमावली 2025 और बिहार राज्य विद्यालय परिचारी (नियुक्ति, सेवा शर्त व अनुशासनिक कार्रवाई) संवर्ग नियमावली 2025 को लागू करते हुए मृत शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के आश्रितों को प्राथमिकता दी जा रही है. इस नियुक्ति में आरक्षण का प्रावधान लागू नहीं होगा. डीपीओ ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्वीकृत पदों का आरक्षण समाशोधन कराने के बाद विस्तृत दिशा-निर्देश अलग से जारी किये जायेंगे. विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि 2021 के बाद रिक्त हुए विद्यालय सहायक व विद्यालय परिचारी पदों पर भी इस प्रक्रिया के तहत नियुक्ति होगी. डीपीओ ने बताया कि आवेदन लेने की प्रक्रिया छह जुलाई से 16 जुलाई तक चली. इसके बाद 17 से 21 जुलाई तक मृत्यु तिथि के अवरोही क्रम में मेधा सूची तैयार की गयी. अब 22 जुलाई को औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित होगी और इसी तारीख से दावा-आपत्ति लेने की प्रक्रिया भी शुरू होगी. डीपीओ ने बताया कि आवेदकों को 23 से 25 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करने का अवसर दिया जायेगा. 26 से 28 जुलाई के बीच आपत्तियों का निराकरण होगा. 29 जुलाई को अंतिम मेधा सूची प्रकाशित की जायेगी. इसके बाद 30 और 31 जुलाई को अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण-पत्रों का मिलान और सत्यापन किया जायेगा. एक अगस्त को सभी आवेदनों को अनुकंपा समिति के समक्ष रखा जायेगा. समिति 4 अगस्त को अपनी अनुशंसा देगी. इसके बाद छह अगस्त को लिपिक व परिचारी पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे जायेंगे. …….जिले में विद्यालयों में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में आज से ही दावा-आपत्ति की प्रक्रिया होगी शुरू, छह अगस्त को नियुक्ति पत्र का होगा वितरण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है