22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News: कैडेटों ने राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150वीं वर्षगांठ पर निकाली रैली

42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के कैडेटों ने बुधवार को रैली निकाली

सासाराम ऑफिस. राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के पर 42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के कैडेटों ने बुधवार को रैली निकाली. यह रैली श्री शंकर हाइस्कूल तकिया से आरंभ होकर तकिया गांव और समिति गेट होते हुए पुनः स्कूल परिसर में समाप्त हुई. रैली में लगभग 150 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया. इसका नेतृत्व बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एनसीसी पदाधिकारी व प्रभारी प्रधानाध्यापक सेकंड ऑफिसर अजय कुमार सिंह और थर्ड ऑफिसर माला सिन्हा ने की. रैली के समापन पर दोनों अधिकारियों ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की गौरवशाली यात्रा को सम्मान देना, युवाओं में देशप्रेम की भावना जागृत करना और भारतीय सांस्कृतिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् भारत माता के प्रति हमारी श्रद्धा और एकता का प्रतीक है, जो हर भारतीय के लिए गर्व की बात है. जब कैडेट्स ने एक स्वर में वंदे मातरम् का नारा लगाया, तो पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो गया. इस दौरान युवाओं के चेहरे पर देशप्रेम और अनुशासन की भावना स्पष्ट झलक रही थी. स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों ने कैडेट्स के अनुशासन और रचनात्मकता की प्रशंसा की. यह आयोजन न केवल राष्ट्रगीत के गौरव को पुनर्जीवित करने का माध्यम बना, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और सांस्कृतिक चेतना को भी सशक्त किया. इस अवसर पर 42 बिहार एनसीसी बटालियन से आए एक्स सर्विसमैन सूबेदार ऑनररी कैप्टन मृत्युंजय कुमार सिंह, सूबेदार सूरज भूषण, सीएचएम राजेश कुमार, शिक्षक अमित राठौर, कृष्णा कुमार, संजय कुमार समेत एनसीसी कैडेट्स शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel