तैयारी. संवेदनशील इलाकों से गुजरने वाले जुलूस की होगी वीडियोग्राफी
शहर के मल्टीपर्पस हॉल में डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से दिये अधिकारियों को निर्देशफोटो-9- मल्टीपर्पस हॉल में ब्रीफिंग करते डीएम व एसपी.ए- मल्टीपर्पज हॉल में बैठक में शामिल अधिकारी. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीणशहर सहित जिलेभर में रविवार को रामनवमी पर्व मनाया जायेगा. इस अवसर पर विभिन्न जगहों पर महावीरी जुलूस निकाला जाता है. इसको लेकर शुक्रवार को शहर के मल्टीपर्पस हॉल में डीएम व एसपी के संयुक्त तत्वावधान में अधिकारियों को बीफ्रिंग की गयी. इस दौरान डीएम उदिता सिंह ने कहा कि जिले में जुलूस के दौरान तलवार, गड़ासा व त्रिशूल शामिल किये जाते हैं, जिससे कुछ संवेदनशील जगहों से गुजरने के दौरान कुछ विवाद उत्पन्न हो जाता है. इस पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. इसके साथ निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिले में जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिले के विभिन्न 11 जगहों पर दंडाधिकारियों (मजिस्ट्रेट) की तैनाती की गयी है. तीन शिफ्ट में चलने वाले कंट्रोल रूम में तीन अधिकारियों में ग्रामीण विकास पदाधिकारी ओमकार वैभव सिंह, दीपक कुमार, प्रभाकर आनंद प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी के रूप में अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी शरत कुमार मंडल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
डीएम ने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में डीडीसी विजय कुमार पांडेय, पुलिस पदाधिकारी के रूप में पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) पुलिस केंद्र डेहरी, जिला नियंत्रण 20 लाठी बल बॉडी प्रोटेक्टर व हेलमेट के साथ तैनात रहेंगे. वहीं अति संवेदनशील स्थलों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. इसके लिए चिन्हित इलाकों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी के साथ नियुक्ति की गयी है. जिसमें सासाराम अनुमंडल के चेनारी प्रखंड में दंडाधिकारी के रूप में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मो जफर हसन, शिवसागर इंस्पेक्टर आदित्य कुमार प्रतिम की नियुक्ति की गयी है. उन्होंने कहा कि नोखा प्रखंड में दंडाधिकारी के रूप में डीसीएलआर मनीष कुमार व पुलिस पदाधिकारी रुप में नोखा सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रमौली वर्मा प्रतिनियुक्ति की गयी है. डेहरी अनुमंडल के नासरीगंज प्रखंड में शांति पूर्ण रूप से जुलूस निकाले की जिम्मेदारी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी त्रिलोक नाथ सिंह और सर्किल इंस्पेक्टर रवि भूषण कुमार को दी गयी है.इन अफसरों को भी दी गयी है जिम्मेदारी
रोहतास नगर पंचायत में दंडाधिकारी के रूप में इओ अमित कुमार ,सर्किल इंस्पेक्टर अमझोर सुहैल अहमद की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं सासाराम नगर निगम क्षेत्र में निगरानी के लिए नगर आयुक्त विकास कुमार को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. पुलिस केंद्र डेहरी के पुलिस निरीक्षक वल्डजीत कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा निगम की बाहरी क्षेत्र की जिम्मेदारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी रविकांत सिन्हा को सौंपी गयी है. वहीं डेहरी अनुमंडल की निगरानी जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा व बिक्रमगंज अनुमंडल की जिला परिवहन पदाधिकारी राम बाबू करेंगे. इसके अलावा डीएम ने जुलूस निकलने वाले मार्गों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी तैनात रहने का निर्देश दिया है. मौके पर एसपी रौशन कुमार, एडीएम सुबोध कुमार, सदर एसडीएम आशुतोष रंजन, डेहरी एएसपी, सदर एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार, डेहरी एसडीपीओ-2 वंदना आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

