14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Sarkari Naukri: बीपीएससी जल्द जारी करेगी शिक्षक बहाली की तिथि, इन्हें परीक्षा में बैठने का मिलेगा 3 मौका

बीपीएससी के माध्यम से एक लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली होने जा रही है. सरकार की ओर से कुछ दिनों पहले विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 को मंजूरी मिल गई है. इसके बाद शिक्षकों को अब राज्य कर्मी का दर्जा मिलेगा.

Sarkari Naukri: BPSC के माध्यम से एक लाख शिक्षकों की बहाली होने जा रही है. सरकार की ओर से कुछ दिनों पहले विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 को मंजूरी मिल गई है. इसके बाद शिक्षकों को अब राज्य कर्मी का दर्जा मिलेगा. सीटीईटी, एसटीईटी और टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी परीक्षा में तीन बार अधिकतम बैठ सकेंगे. आपको बता दें कि अध्यापक बनने के लिये आवेदक को भारत का नागरिक एवं बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है. वहीं, अगर वेतन की बात करें तो परीक्षा में पास होने वाले पुराने नियोजित शिक्षकों का वेतन निर्धारण उनकी वरीयता के हिसाब से तय किया जाएगा. सरकार की ओर से जून में इसकी वैकेंसी जारी की जा सकती है.

प्रधान शिक्षकों के 40506 पदों पर बहाली

बताया जा रहा है कि BPSC की ओर से प्रधान शिक्षकों के 40506 पदों पर भर्ती होगी. फिलहाल, परीक्षा के तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी होगा. विभाग की ओर से अपडेट जारी किया जाएगा. कई लोग बीपीएससी के नोटिफिकेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 1.78 लाख शिक्षकों के पद खाली पड़े है. बिहार में कक्षा एक से बारवीं तक के विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग से की जायेगी. इसके लिए सभी जिलों से रिक्तियां शिक्षा विभाग को भेजी जा चुकी है.

Also Read: आनंद मोहन के लिए लकी है होने वाली बहू, सगाई के दिन ही रिहाई का नोटिफिकेशन जारी, जानें कौन है आयुषी
शिक्षा विभाग ने भेजी रिक्तियां

शिक्षा विभाग ने औपचारिक तौर पर ये रिक्तियां राज्य स्तरीय प्रशासी पद वर्ग समिति को भेज दी हैं. इन रिक्तियों को कैबिनेट से मंजूरी के बाद कोटिवार और विषयवार के हिसाब से रोस्टर क्लियरेंस के लिए जिलों में भेजा जायेगा. रोस्टर क्लियरेंस कराने के बाद शिक्षा विभाग इन रिक्तियों को चयन के लिए बिहार लोक सेवा आयोग को भेजेगा. यह पूरी प्रक्रिया आठ से दस दिन में पूरी होने की संभावना जताई जा रही है.

Published By: Sakshi Shiva

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें