14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lockdown के बीच राहत की खबर, बिहार के इस विभाग में निकलेंगी 30,000 नौकरी, देखें

Sarkari Naukri Bihar 2021: लॉकडाउन के बीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में आगामी 2021-22 मेंं सिर्फ स्वास्थ्य विभाग में 30,000 पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी. बता दें कि इससे पहले भी राज्य में करीब 10,000 पदों पर सरकार भर्तियां निकाली जा चुकी हैं.

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में आगामी 2021-22 मेंं सिर्फ स्वास्थ्य विभाग में 30,000 पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी. बता दें कि इससे पहले भी राज्य में करीब 10,000 पदों पर सरकार भर्तियां निकाली जा चुकी हैं.

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिए मानव बल की आवश्यकता है. इस क्रम में 6338 विशेषज्ञ एवं सामान्य चिकित्सक, 3270 आयुष चिकित्सक, जीएनएम (एनएचएम)- 4671 एवं एएनएम (एनएचएम)- 9233 की नियुक्ति 15 सितंबर 2021 तक कर लेने का निर्देश बैठक में दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि इस साल हम अपने डिपार्टमेंट में बंपर वैकेंसी निकालेंगे. सरकार की ओर से करीब 30,000 रिक्तियां निकाली जाएंगी. उन्होंने कहा कि विभाग ने इसको लेकर पूरा खाका तैयार कर लिया है. जल्द ही वैकेंसी से लेकर परीक्षा तक की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएंगी.

वहीं ऑक्सीजन की उपलब्धता के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘ऑक्सीजन की उपलब्धता और बढ़े इस सोच के साथ जहां एक तरफ राज्य के 54 अस्पतालों में पीएसए प्लांट लगाया जा रहा है, वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक लगाए जा रहे हैं.’ बता दें कि बिहार में कई अस्पतालों की ओर से ऑक्सीजन नहीं होने का आरोप बार-बार लगाया जाता रहा है.

Also Read: Bihar News: 1982 में निर्मित अस्पताल में अब रखा जाने लगा जलावन, कागजों पर ही होता है अब सारा इलाज, जानें हकीकत…

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel