छपरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव के समीप जलालपुर कोठेया गांव में हुए तिलक से लौट रहे एक बाइक सावार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जबकि उसके एक साथी की हालत नाजुक बनी हुई है. मृतक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के बड़ी संगत दौलतगंज निवासी मनोज कुमार सिंह का पुत्र रोहित राज सिंह बताया जाता है. जबकि घायल जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठिया गांव कस निवासी कुणाल सिंह बताया जाता है. इस संदर्भ में परिजनों ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ जलालपुर कोठेया तिलक में गया था. वहीं से वापस आने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया.
ऑटो के धक्के से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत : पानापुर.
पानापुर-सतजोड़ा मार्ग पर शहवाजपुर गांव के समीप शुक्रवार की शाम ऑटो के धक्के से साइकिल सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृत बुजुर्ग हरखपकड़ी गांव निवासी 70 वर्षीय लालदेव प्रसाद बताये जाते हैं. बताया जाता है कि लालदेव प्रसाद धेनुकी बाजार से साइकिल से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान शहवाजपुर गांव के समीप सतजोड़ा से पानापुर आ रहे ऑटो ने उन्हें धक्का मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद भाग रहे ऑटो चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया एवं स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. वहीं घटना के बाद मृत बुजुर्ग के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पिकअप वैन गड्ढे में पलटी, एक जख्मी : भेल्दी (अमनौर).
छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर राजा चौक के समीप शुक्रवार को भेल्दी की ओर से गड़खा तिलक समारोह में जा रही सामान से लदी एक पिकअप वैन गड्ढे में पलट गयी. पिकअप पर सवार एक व्यक्ति जख्मी हो गया. घायल परसा थाने के लतहरिया गांव का अशोक महतो बताया जाता है. जख्मी व्यक्ति का इलाज गड़खा सीएचसी में किया गया.