11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं लड़ूंगा चुनाव, महागठबंधन को हराने के लिए करेंगे काम : रण्धीर

प्रेस वार्ता के दौरान महाराजगंज के पूर्व राजद प्रत्याशी रहे व पूर्वा सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र ने एडीए में जाने के दिए संकेत.

छपरा (सदर). मैं राजद तथा महागठबंधन का सफाया आगामी विधानसभा चुनाव तक करने का संकल्प लेता हूं. अब मैं महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ुंगा. बल्कि महागठबंधन के उम्मीदवारों को हराने वाले उम्मीदवार का समर्थन करूंगा. ये बातें शनिवार को महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र व गत 2019 के संसदीय चुनाव में राजद के प्रत्याशी रहे रंधीर कुमार ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षों से मैं राजद का झंडा ढ़ो रहा हूं. मैं और मेरे पिता के समर्थक लगातार राजद के जीत के लिए संपर्क करते रहे. परंतु, लालू प्रसाद यादव, तेजसवी यादव ने एक साजिश के तहत अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को सारण संसदीय क्षेत्र से जीत दिलाने के लिए भूमिहार समाज के साथ समझौता कर लिया तथा उसी रनणीति के तहत महाराजगंज की सीट कांग्रेस के खाते में देकर वैसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया गया जिसे क्षेत्र के बारे में कोई ज्ञान नहीं है. उन्होंने कहा कि भूमिहार जात पूरी तरह भाजपा के साथ है और रहेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी मैं किसी गठबंधन की सदस्यता नहीं ग्रहण किया हूं. परंतु हमारे और मेरे पिता के समर्थक रहे लोगों के द्वारा महागठबंधन के प्रत्याशी को हराने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में मैनें निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की थी तथा मेरे समर्थक भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में थे. परंतु, राजद की घटिया राजनीति से वाकिफ होने के बाद ही मैने महागठबंधन के प्रत्याशी को हराने की क्षमता रखने वाले प्रत्याशी को समर्थन देने का निर्णय लिया है. इस अवसर डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख बनियापुर वीरेंद्र बाबा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि पशुपती सिंह, प्रमुख हरेंद्र पासवान, समेत बड़ी संख्या जनप्रतिनिधि व उनके समर्थक भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें