18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : बाढ़ग्रस्त मुसेपुर के वार्ड 6 व 7 को नहीं मिली राहत, ग्रामीणों में रोष

Saran News : गंगा के बढ़ते जलस्तर ने एक बार फिर सदर प्रखंड के मुसेपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह व सात के ग्रामीणो की नींद उड़ा दी है.

छपरा. गंगा के बढ़ते जलस्तर ने एक बार फिर सदर प्रखंड के मुसेपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह व सात के ग्रामीणो की नींद उड़ा दी है. बाढ़ का पानी घरों में घुस चुका है. रास्ते जलमग्न हैं. और जनजीवन पूरी तरह से ठप हो चुका है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि प्रशासन की नजर अभी भी इन बाढ़ग्रस्त इलाकों की ओर नहीं पहुंची है. स्थानीय दोनों वार्डवासियों का आरोप है कि वर्ष 2024 में जब बाढ़ ने पूरे मुसेपुर पंचायत को अपनी चपेट में लिया था, तब भी इन वार्ड के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया था. पंचायत के दस में से केवल इन्हीं दो वार्डों को सरकारी सहायता से वंचित रखा गया. न खाद्यान्न मिला, न मुआवज़ा, और न ही कोई स्वास्थ्य सुविधा.बचाव नहीं, बस भरोसे की डोर इस वर्ष पुनः वही हालात बन चुके हैं. नाव की सुविधा नहीं, सामुदायिक किचन नहीं, राहत शिविरों का नामोनिशान तक नहीं है. ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन इस बार उन्हें राहत पहुंचाये, क्योंकि यह केवल पानी का संकट नहीं, बल्कि जीवन और सम्मान का सवाल है. वहीं स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि विशेष सर्वेक्षण कर इन दो वार्डों को प्राथमिकता पर राहत सूची में शामिल किया जाये. हम किसी विशेष सुविधा की मांग नहीं कर रहे. बस वही अधिकार चाहते हैं जो बाकी वार्डों को मिलते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel