21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : निर्माण वाले क्षेत्र में वनवे नियमों का हो रहा उल्लंघन, लग रहा जाम

Chhapra News : शहर में जिन इलाकों में डबल डेकर या खनुआ नाला का निर्माण कार्य चल रहा है. उन इलाकों में दिनभर जाम की स्थिति बन रही है.

छपरा. शहर में जिन इलाकों में डबल डेकर या खनुआ नाला का निर्माण कार्य चल रहा है. उन इलाकों में दिनभर जाम की स्थिति बन रही है. शहर के मेवालाल चौक से नगर पालिका चौक के बीच डबल डेकर निर्माण कार्य के कारण दोनों प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. सिर्फ बाइक के आने-जाने की अनुमति है. लेकिन कई ऑटो व इ रिक्शा चालक वन वे को तोड़कर इस रूट में प्रवेश कर जा रहे हैं. मेवालाल चौक पर बैरिकेडिंग कर दोनों तरफ से बाइक के आने व जाने का रास्ता बनाया गया. लेकिन कई बार इसमें इ रिक्शा चालक प्रवेश कर रहे हैं. जिस कारण वाहनों की लंबी कतार दोनों ओर खड़ी हो जा रही है. इस चौक पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं होने से भी परेशानी बढ़ गयी है. जाम में फंसे राहगीरों को निकलने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ रहा है. कई बार तो मेवा लाल चौक से गांधी चौक तक के बीच वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है. यही स्थिति सलेमपुर रोड, हरिमोहन गली, योगणिया कोठी रोड में भी देखने को मिल रही है.

स्कूल आने-जाने वाले बच्चे हो रहे परेशान

जाम लगने के कारण सबसे अधिक समस्या स्कूली छात्र-छात्राओं को हो रही है. दोपहर में स्कूल की छुट्टी के बाद मौना, सलेमपुर, साहेबगंज, मेवालाल चौक, कटहरी बाग आदि मुहल्ले से आने जाने वाले बच्चों को जाम में फंसना पड़ रहा है. कई बार तो बच्चे अपने अभिभावकों के साथ बाइक पर जाम में फंस जा रहे हैं. दिन में इस समय कड़ी धूप निकल रही है. जाम में फंसने के कारण बच्चे काफी देर तक धूप में फंसे रह रहे हैं. जिस कारण उनके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है. अभिभावकों को भी अपने बच्चों की बीमार पड़ने की चिंता सता रही है. कई बार तो अभिभावक संकरी गलियों से आवागमन कर रहे हैं. लेकिन इस समय अधिकतर गली मुहल्ले की सड़क भी जर्जर है. जिस कारण परेशानी और अधिक बढ़ जा रही है.

क्या है ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था

शहर के मध्य भाग में डबल डेकर का निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाये जाने को लेकर एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है. हालांकि मेवा लाल चौक पर इस समय ट्रैफिक पुलिस के नहीं होने से परेशानी बढ़ी हुई है. कुछ दिन पहले तक गांधी चौक पर भी बैरिकेडिंग कर दी गयी थी. लेकिन पिछले दो दिनों से यहां बैरिकेडिंग हटा दी गयी है. जिस कारण चार पहिया वाहन मेवालाल चौक की तरफ आ रही है. ट्रैफिक इंचार्ज बालेश्वर यादव ने बताया कि शहर के सभी प्रमुख चौक पर ट्रैफिक पुलिस मौजूद है. गली मुहल्ले में भी जाम की समस्या से निबटने की तैयारी की गयी है. जहां वनवे का उल्लंघन हो रहा है. वहां आज से सख्ती बढ़ा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel