मांझी. शनिवार को प्रखंड के नंदपुर गांव में सीआरपीएफ जवान विजय राम को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सैकड़ों ग्रामीण जुटे. विजय राम जो छत्तीसगढ़ के दांतवाड़ा में कार्यरत थे, को उनकी अंतिम यात्रा में अश्रुपूरित नेत्रों से विदाई दी गयी. शुक्रवार की देर शाम जब विजय का तिरंगे में लिपटा हुआ शव सेना के विशेष वाहन से उनके घर पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया. शव के घर पर पहुंचने के बाद विजय के परिवार और गांववाले गहरे शोक में डूब गये. इसके बाद अंतिम यात्रा शुरू हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. उनके अंतिम दर्शन के लिए गांवभर के लोग घर के बाहर जुटे थे और हर किसी के चेहरे पर गहरी मायूसी और दुख साफ दिखाई दे रहा था. विजय राम के अंतिम संस्कार के लिए शव को नगर पंचायत के सरयू घाट पर ले जाया गया, जहां अंत्येष्टि से पूर्व सीआरपीएफ के जवानों ने उसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया. स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में पूरे सम्मान के साथ जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

