छपरा. राज्य परिवहन विभाग के आदेश पर जिला परिवहन विभाग ने जिले के छह लाख वाहन मालिकों का मोबाइल अपडेशन करने की अभियान छेड़ दी है. इसकी जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी कमर आलम ने बताया कि सभी वाहन मालिकों को अपने रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस यानी डीएल में दर्ज मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करके अपडेट करना है. विभाग ने इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 31 मार्च, 2025 तक का समय दिया है, जिसके बाद कई प्रतिबंध लागू होंगे. यानी अपडेशन नहीं करने के बाद परेशानी बढ़ सकती है.
मोबाइल अपडेट नहीं कराया तो क्या होगी परेशानी
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार निर्धारित समय-सीमा के बाद बिना अपडेट मोबाइल नंबर वाले वाहन मालिकों को न केवल जुर्माना भरना पड़ेगा, बल्कि उन्हें वाहन का प्रदूषण प्रमाण पत्र और फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त करने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.क्या कहते हैं अधिकारी
इस अभियान का लाभ वाहन मालिकों को उठाना होगा नहीं तो आगे जाकर परेशानी बढ़ेगी. 31 मार्च तक अंतिम डेट है. ऐसे में जितना जल्द हो सके साइबर कैफे या फिर अपने मोबाइल से अपडेट कर ले.कमर आलम, जिला परिवहन पदाधिकारी ,सारण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है