भेल्दी. छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर रविवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में भेल्दी थाने के जाफरपुर गांव के निवासी अमित कुमार सिंह (20) और सुबास कुमार सिंह (20) शामिल हैं. दोनों युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक ही बाइक पर सवार होकर मकेर थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव जा रहे थे. रास्ता भटकने के कारण दोनों युवक रेवा पुल से आगे बढ़ते हुए अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मारी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और आसपास के गांवों में शोक की लहर फैल गयी. अमित कुमार सिंह के घर में चीख-पुकार मच गयी. अमित की मां पुष्पा देवी बेटे के शव से लिपटकर जोर-जोर से रो रही थीं. उनके भाई जितेंद्र कुमार सिंह, धनंजय सिंह और सुमित कुमार सिंह भी दहाड़ मारकर रो रहे थे. वहीं, सुबास कुमार सिंह के घर भी गम का माहौल था. उसकी मां पार्वती देवी अपने बेटे के शव से लिपटकर दुख में छाती पीट रही थीं, जबकि भाई उमेश कुमार सिंह, बहनें रूबी, रूपा और प्रियंका कुमारी भी भावुक होकर रो रही थीं. घटनास्थल पर पहुंची सरैया थाने की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है