बनियापुर. थाना क्षेत्र में कटहल का कोआ खाने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी. मृत दोनों बहने बनियापुर थाना क्षेत्र के रामधनाव गांव निवासी राकेश महतो की 10 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी व सात वर्षीय पुत्री निशु कुमारी बतायी गयी है. परिजनों के अनुसार, बाजार से कटहल खरीद कर घर लाया गया, जिसे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दोनों बच्चियों ने भी खाया. कुछ देर बाद ही दोनों के पेट में दर्द शुरू हुआ और उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गयी. पहले स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होती देख दोनों को सदर अस्पताल छपरा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हृदयविदारक घटना के बाद परिजनों, विशेष रूप से माता सुगान्ति देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीण भी घटना से स्तब्ध हैं. मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि प्रभुनाथ मांझी, सरपंच दारा सिंह और अन्य ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया और प्रशासन से अर्थिक मुआवजा देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

