छपरा. नगर थाना क्षेत्र के बजरंग कॉलोनी में रविवार की रात मवेशी चोरी के संदेह में युवक जाकिर कुरैशी (22) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल है और छपरा सदर अस्पताल में भर्ती है. यह घटना उस समय हुई जब दोनों भाई बजरंग कॉलोनी से गुजर रहे थे. पुलिस जांच में पता चला कि छोटा तेलपा के रहने वाले पंकज कुमार राय और मिंटू राय समेत छह लोगों ने दोनों भाइयों को पकड़ लिया. फिर उन्हें पास के क्रिकेट ग्राउंड से उठाकर एक खटाल में ले जाया गया, जहां बर्बर तरीके से पिटाई की गयी. घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में तनाव फैल गया. मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. पुलिस पर पथराव भी किया गया, जिससे हालात बिगड़ गये. पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और ड्रोन कैमरे से निगरानी की गयी. इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. शहर के साहेबगंज और खनुआ नाला इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मवेशी चोरी को लेकर हुए विवाद की बात सामने आयी है. दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चार की तलाश जारी है. मृतक के परिजनों ने छह लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज करवायी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम लक्ष्मण तिवारी, डीएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति को शांत करने की कोशिश की. शव का पोस्टमार्टम सोमवार की सुबह के बाद कराया गया और फिर अंतिम संस्कार किया गया. समाजसेवी नबी अहमद व छात्र नेता शेख नौशाद ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की. पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है