छपरा. विधानसभा चुनाव को लेकर अब ट्रेनिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. निर्वाचन कार्य में शामिल अफसर व कर्मी को ट्रेनिंग दिया जायेगा. निर्वाचन कार्य में शामिल हर एक पदाधिकारी व कर्मी को प्रशिक्षित किया जायेगा. जिले में 3510 मतदान केंद्र हैं. पूरे जिले में 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 3510 मतदान केन्द्र हैं. 339 सेक्टर पदाधिकारियों के माध्यम से 3510 मतदान केन्द्रों की मैपिंग कराई जायेगी. चुनाव के पहले मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगे. इनमें मुख्य रूप से रैम्प, शौचालय, बिजली, साइनेज, पेयजल, हेल्प डेस्क आदि की व्यवस्था रहेगी. 18-19 साल के नये मतदाताओं, महिला मतदाताओं, दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी. डीएम ने अधिकारियों को ईवीएम-वीवीपैट वितरण स्थलों, वज्रगृह स्थलों, अद्र्ध-सैनिक बलों का आवासन व परिवहन, तकनीकी प्रबंधन, वाहनों की आवश्यकता के अनुसार उपलब्धता सहित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है.
यहां यह बनाये गये निर्वाची पदाधिकारी
113-एकमा – शशि कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी 114- मांझी- आलोक कुमार, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता सदर 115-बनियापुर- यतेन्द्र कुमार पाल, उप विकास आयुक्त 116-तरैया- धनंजय त्रिपाठी, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, मढौरा, 117-मढौरा- निधि राज, अनुमण्डल पदाधिकरी, मढौरा 118-छपरा- नितेश कुमार, अनुमण्डल पदाधिकरी, सदर 119- गड़खा- ओम प्रकाश, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी 120 -अमनौर- शिव कुमार पंडित, अपर समाहत्र्ता विभागीय जांच 121-परसा- राधे श्याम कुमार मिश्रा, डीसीएलआर सोनपुर 122-सोनपुर-स्निग्धा नेहा,अनुमण्डल पदाधिकरी सोनपुर होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

