मांझी. मांझी पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अंग्रेजी और देसी शराब की बड़ी मात्रा बरामद की और तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की. सहायक पुलिस अधीक्षक सह थानाध्यक्ष संकेत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जई छपरा से महम्मदपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर खजुहटी गांव के समीप पुलिया के पास शराब बेचने की योजना बनायी जा रही थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 129.60 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. इस मामले में वाहन मालिक सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद और चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार धंधेबाजों में दिनेश यादव, मोहित कुमार चौधरी और जगलाल चौधरी शामिल हैं. बाकी नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. इसके अलवा महम्मदपुर में भी पुलिस ने एक और छापेमारी की, जिसमें 17 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. इस मामले में दो धंधेबाजों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस टीम में सहायक पुलिस अधीक्षक सह थानाध्यक्ष संकेत कुमार के अलावा पुअनि अमित कुमार राम, प्रवीण कुमार, विपुल कुमार और शिव जी प्रसाद गुप्ता के साथ जिला बल के जवान भी शामिल थे. वहीं कटोखर गांव में शराब बनाने के बड़े पैमाने पर लगे पास को भी नष्ट किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है