बनियापुर. रात्रि में घर में घुस कर चोरों ने हजारों रुपये नकद व लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिया. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरौटा खास का है. पीड़िता मानती देवी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर मामले की जांच और चोरी गये आभूषण की बरामदगी की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि शुक्रवार की रात्रि अज्ञात चोर घर में घुसकर हार, मंगलसूत्र, झुमका, चांदी का डरकस, पायल एवं 50 हजार रुपये नकद चोरी कर लिये. रात्रि दो बजे के करीब जब मेरी नींद खुली तो देखे की सारा सामान यत्र-तत्र बिखरा पड़ा है. तब घटना की जानकारी हुई. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

